प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने पटना में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि दी

Posted On: 02 NOV 2025 10:33PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पटना के दिनकर गोलंबर पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के गौरव, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की ओजस्वी रचनाओं ने सदैव देशवासियों को माँ भारती की सेवा के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि आज पटना में इस महान कवि को श्रद्धांजलि अर्पित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा;

"बिहार की धरती के गौरव, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की ओजस्वी रचनाओं ने देशवासियों को माँ भारती की सेवा के लिए सदैव प्रेरित किया है। आज पटना में दिनकर गोलंबर में उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ।"

***

पीके/केसी/पीके


(Release ID: 2185677) Visitor Counter : 39