उप राष्ट्रपति सचिवालय
उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने शानदार टेनिस करियर के लिए रोहन बोपन्ना को बधाई दी
"रोहन बोपन्ना की विरासत आने वाली पीढ़ियों के खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी।": उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन
Posted On:
02 NOV 2025 6:21PM by PIB Delhi
भारत के उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने रोहन बोपन्ना को दिल से बधाई दी है, जिन्होंने दो दशकों से ज़्यादा लंबे शानदार करियर के बाद प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा की है।
उपराष्ट्रपति ने बोपन्ना की शानदार उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दो ग्रैंड स्लैम खिताब - मेन्स डबल्स और मिक्स्ड डबल्स - जीतने के साथ-साथ चार ग्रैंड स्लैम फाइनल (दोनों कैटेगरी में दो-दो बार) में पहुंचकर शानदार सफर तय किया है।
श्री राधाकृष्णन ने बोपन्ना की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सबसे उम्रदराज पुरुष ग्रैंड स्लैम विजेता और मेन्स डबल्स में सबसे उम्रदराज वर्ल्ड नंबर 1 बनकर इतिहास रचा है। उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उनकी अटूट लगन और बेहतरीन प्रदर्शन की चाह ने खिलाड़ियों की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है।
center>
*******
पीके/केसी/पीके/डीए
(Release ID: 2185625)
Visitor Counter : 70