रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पहली बार आयोजित सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन 2025 का शानदार समापन

Posted On: 02 NOV 2025 5:11PM by PIB Delhi

पहली बार आयोजित सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन 2025 (एसआईएम-25) का शानदार समापन हुआ, जिसमें राष्ट्र फिटनेस, वीरता और गौरव के उत्सव में एकजुट हुआ।

दिल्ली में आयोजित मैराथन में 12,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया, जिनमें सभी आयु वर्ग के पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। देश भर में 46 वायु सेना स्टेशनों से 45,000 से अधिक प्रतिभागियों ने 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी श्रेणियों में इस कार्यक्रम में भाग लिया - जो भारतीय वायु सेना समुदाय को परिभाषित करने वाली समावेशिता, उत्साह और सामूहिक गौरव की भावना को दर्शाता है।

इस कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी और विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। अनुकरणीय फिटनेस और उत्साह का प्रदर्शन करते हुए, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने स्वयं 21 किलोमीटर की दौड़ में भाग लिया, जिससे वायु योद्धाओं और नागरिकों को समान रूप से प्रेरणा मिली।

मैराथन की शुरुआत ज़ुम्बा वार्म-अप सत्र के साथ ऊर्जावान तरीके से हुई, जिसके बाद भारतीय वायु सेना बैंड द्वारा प्रेरणादायक प्रदर्शन, एयर वॉरियर ड्रिल टीम द्वारा समकालिक प्रदर्शन और एक लुभावनी स्काईडाइविंग प्रस्तुति दी गई। फिटनेस, अनुशासन और शानदार प्रदर्शन का यह संगम भारतीय वायु सेना के चरित्र को पूरी तरह से दर्शाता है।

इस अवसर की रौनक बढ़ाते हुए, नेटफ्लिक्स ने प्रसिद्ध कलाकारों हुमा कुरैशी, शेफाली शाह, अर्चना पूरन सिंह और सुनील ग्रोवर की उपस्थिति से दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में ऑपरेशन सफेद सागर का टीज़र भी रिलीज़ किया गया, जो कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना के साहस, दृढ़ता और वीरता को दर्शाती एक रोमांचक नेटफ्लिक्स सीरीज़ है।

यह मैराथन परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों की वीरता के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि थी, जो उनकी विरासत का सम्मान करती है तथा आने वाली पीढ़ियों को उनके साहस और समर्पण का अनुकरण करने के लिए प्रेरित करती है। यह दिन वास्तव में भारतीय वायु सेना की अदम्य भावना का उत्सव था - जो शक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव का एक ज्वलंत प्रतीक है।

****

पीके/केसी/जीके/डीके


(Release ID: 2185579) Visitor Counter : 115
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil