प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने विख्यात साहित्यकार एवं शिक्षाविद रामदरश मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया
Posted On:
01 NOV 2025 2:27PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विख्यात साहित्यकार एवं शिक्षाविद रामदरश मिश्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
श्री मोदी ने कहा कि रामदरश मिश्र जी का निधन हिंदी और भोजपुरी साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी लोकप्रिय रचनाओं के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा:
“जाने-माने साहित्यकार और शिक्षाविद रामदरश मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना हिंदी और भोजपुरी साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति है। अपनी लोकप्रिय रचनाओं के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ओम शांति!”
***********
पीके/केसी/आरके
(Release ID: 2185156)
Visitor Counter : 69