प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने हरियाणा दिवस के अवसर पर शुभकामनाएँ दीं
प्रविष्टि तिथि:
01 NOV 2025 9:20AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा दिवस के अवसर पर राज्य के सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा अपने किसानों के अथक परिश्रम, सैनिकों के अतुलनीय पराक्रम, और युवाओं की उल्लेखनीय उपलब्धियों के माध्यम से सदैव राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है। उन्होंने राज्य के सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि हरियाणा विकास के पथ पर निरंतर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, 'हरियाणा दिवस के अवसर पर राज्य के सभी निवासियों को बहुत-बहुत बधाई। यह ऐतिहासिक धरती हमारे किसान भाई-बहनों के अथक परिश्रम, जवानों के अतुलनीय पराक्रम और युवाओं के अद्भुत प्रदर्शन से देशभर के लिए एक मिसाल रही है। प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहे इस प्रदेश के विशेष अवसर पर मैं हर किसी की खुशहाली और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।'
****
पीके/केसी/केजे
(रिलीज़ आईडी: 2185027)
आगंतुक पटल : 180
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Odia
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Manipuri
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam