उप राष्ट्रपति सचिवालय
उपराष्ट्रपति को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालयों की प्रमुख पहलों से अवगत कराया गया
उपराष्ट्रपति ने भारत के डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने और सूचना एवं संचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए मंत्रालयों की सराहना की
श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने टियर-2 और टियर-3 शहरों को सॉफ्टवेयर और नवाचार के केंद्र के रूप में विकसित करने पर जोर दिया
Posted On:
24 OCT 2025 8:25PM by PIB Delhi
केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने आज संसद भवन में भारत के उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की।
बैठक के दौरान, उपराष्ट्रपति को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालयों की प्रमुख पहलों, उपलब्धियों और भविष्य की रूपरेखा से अवगत कराया गया, जिसका उद्देश्य भारत के डिजिटल परिवर्तन को गति देना तथा देश के सूचना एवं संचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है।
उपराष्ट्रपति ने डिजिटल रूप से सशक्त, नवाचार-संचालित और सूचना-जागरूक समाज के निर्माण में उनके परिवर्तनकारी योगदान के लिए दोनों मंत्रालयों की सराहना की। उन्होंने टियर-2 और टियर-3 शहरों को उभरते सॉफ्टवेयर और नवाचार केंद्रों के रूप में विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़िम्मेदाराना उपयोग और डिजिटल सामग्री निर्माण में नवाचार को बढ़ावा देने के महत्व पर भी ज़ोर दिया।
***
पीके/केसी/एनकेएस/डीए
(Release ID: 2182375)
Visitor Counter : 53