महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पोषण और पीएमएमवीवाई के लिए नए हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की


नया हेल्पलाइन नंबर 1515 पहली नवंबर, 2025 से लाइव होगा, जो मौजूदा नंबर 14408 की जगह लेगा

Posted On: 24 OCT 2025 4:29PM by PIB Delhi

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पोषण और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर में बदलाव की घोषणा की है ताकि नागरिकों के लिए सहायता सेवाओं को याद रखना और उन तक पहुंचना सुगम हो सके। नया हेल्पलाइन नंबर 1515, पहली नवंबर, 2025 से लाइव होगा , जो मौजूदा नंबर 14408 की जगह लेगा ।

       

यह बदलाव पोषण और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) योजनाओं के तहत सहायता प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के लिए कॉल रिकॉल को सुगम बनाने और उनकी पहुंच में सुधार लाने के लिए किया गया है। एकीकरण प्रक्रिया के दौरान, उपयोगकर्ताओं के समक्ष कुछ समय के लिए ट्रांजिशन पीरियड आ सकता है। इस दौरान, यदि कॉल करने वाले नए नंबर 1515 से कनेक्ट नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें पुराने नंबर 14408 का उपयोग जारी रखने की सलाह दी जाती है।

यह हेल्पलाइन पोषण और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) से संबंधित प्रश्नों, सूचनाओं और सहायता के लिए एकल संपर्क केंद्र के रूप में कार्य करती रहेगी। मंत्रालय देश भर के सभी लाभार्थियों के लिए सुचारू संचार और निर्बाध सहायता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

***

पीके/केसी/एसकेजे/एचबी


(Release ID: 2182214) Visitor Counter : 72