वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत और जर्मनी के बीच साझेदारी को मजबूत करने को लेकर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने जर्मन संघीय आर्थिक मामलों एवं ऊर्जा मंत्री सुश्री कैथरीना रीचे से मुलाकात की

Posted On: 23 OCT 2025 8:56PM by PIB Delhi

23 अक्टूबर 2025 को बर्लिन में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और जर्मन संघीय आर्थिक मामलों एवं ऊर्जा मंत्री सुश्री कैथरीना रीचे के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर सार्थक बैठक हुई। 7 अगस्त 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर दोनों लीडर्स के बीच हुई बातचीत के बाद यह बैठक आयोजित की गई। इस दौरान व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा और कौशल विकास में सहयोग बढ़ाने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। श्री गोयल ने फेडेरल चांसलरी में आर्थिक एवं वित्तीय नीति सलाहकार तथा जर्मनी के जी7 एवं जी20 शेरपा डॉ. लेविन होले से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के उपायों पर चर्चा की।

श्री गोयल ने दूतावास में जर्मन मिटेलस्टैंड कंपनियों के सीईओ और अग्रणी व्यक्तियों के साथ गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस दौरान कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भारत में व्यापार करने और मौजूदा निवेश का विस्तार करने की अपनी उत्सुकता व्यक्त की। मंत्री ने भारत में अवसरों और निवेश को सुविधाजनक बनाने और व्यापार करने में आसानी के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने चर्चा में विशेष रूप से समन्वयन बढ़ाने, निवेश को सुगम बनाने और विशेष रूप से स्थिरता, नवोन्मेषण और उन्नत विनिर्माण से जुड़े सेक्टरों में परस्पर मजबूत व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा पर जोर दिया।

बाद में श्री गोयल लक्जमबर्ग के उप प्रधान मंत्री और विदेश मामलों और व्यापार मंत्री श्री जेवियर बेटेल से मिलेंगे और इनफिनियन टेक्नोलॉजीज, शेफलर ग्रुप, रेनक, हेरेनक्नेचट एजी, एनर्ट्रैग एसई और मर्सिडीज बेंज ग्रुप सहित प्रमुख जर्मन कंपनियों के सीईओ के साथ चर्चा करेंगे।

24 अक्टूबर को बर्लिन ग्लोबल डायलॉग में पैनल चर्चा और जर्मन उद्योग संघों के साथ आगे की बैठकों के साथ मंत्री के कार्यक्रम जारी रहेंगे।

****

पीके/केसी/आरकेजे


(Release ID: 2182003) Visitor Counter : 20