उप राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात कर देश की वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति की जानकारी दी


उपराष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन ने वैश्विक नवाचार में भारत की प्रगति और अग्रणी प्रौद्योगिकियों में सफलताओं की सराहना की

विज्ञान में अनुसंधान, युवा सहभागिता और वैश्विक साझेदारियों पर ध्यान केंद्रित करें: उपराष्ट्रपति

Posted On: 23 OCT 2025 5:52PM by PIB Delhi

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (स्वतंत्र प्रभार)तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संसद भवन में उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की।

उपराष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन को बैठक के दौरान वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार, प्रौद्योगिकी विकास और व्यावसायीकरण, जैव प्रौद्योगिकी, क्वांटम कंप्यूटिंग और साइबर सुरक्षा प्रणालियों में प्रगति के साथ-साथ मौसम संबंधी सेवाओं, जलवायु और महासागर अध्ययन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्रालयों की प्रमुख पहलों और चल रहे कार्यक्रमों से अवगत कराया गया।

उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने देश के नवाचार-संचालित वैज्ञानिक इको-सिस्टम को मज़बूत करने और अग्रणी प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान को आगे बढ़ाने में मंत्रालयों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने वैश्विक नवाचार सूचकांक 2025 में भारत के 2015 के 81वें स्थान से 38वें स्थान पर पहुंचने की सराहना की, और पेटेंट, वैज्ञानिक प्रकाशनों और प्रौद्योगिकी-संचालित विकास में हुई वृद्धि का उल्लेख किया।

उन्होंने वैक्सीन विकास, भारतजेनएआई लार्ज लैंग्वेज मॉडल और क्वांटम कंप्यूटिंग में देश की सफलताओं की सराहना की। उन्होंने जैव-प्रौद्योगिकी अनुसंधान के महत्व, युवाओं को वैज्ञानिक करियर अपनाने के लिए प्रेरित करने और उद्योगों के साथ सहयोग बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया। मौसम पूर्वानुमान में तेज़ी से हो रहे सुधारों और भारत की नीली अर्थव्यवस्था की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने निरंतर वैश्विक साझेदारियों का आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भारत वैज्ञानिक प्रगति में अग्रणी बना रहे।

***

पीके/केसी/एचएन/एसके


(Release ID: 2181962) Visitor Counter : 44