सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

फास्‍टैग वार्षिक पास इस दिवाली उपहार स्वरूप

प्रविष्टि तिथि: 18 OCT 2025 11:37AM by PIB Delhi

यात्रा को आसान और आरामदायक बनाने वाला, फास्टैग वार्षिक पास इस त्योहारी सीज़न में यात्रियों के लिए एक बेहतरीन उपहार हो सकता है, जो उन्हें देश भर के राष्ट्रीय राजमार्गों और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे पर साल भर की परेशानी मुक्त यात्रा का अवसर प्रदान करता है। राजमार्गयात्रा ऐप के माध्यम से वार्षिक पास उपहार में दिया जा सकता है। ऐप पर 'पास जोड़ें' विकल्प पर क्लिक करके, उपयोगकर्ता उस व्यक्ति का वाहन नंबर और संपर्क विवरण जोड़ सकते हैं जिसे वे फास्टैग वार्षिक पास उपहार में देना चाहते हैं। एक साधारण ओटीपी सत्यापन के बाद, वार्षिक पास उस वाहन से जुड़े फास्टैग पर सक्रिय हो जाएगा। फास्टैग वार्षिक पास राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को एक सहज और किफायती यात्रा विकल्प प्रदान करता है और यह पूरे भारत में लगभग 1,150 टोल प्लाजा पर लागू है।

वार्षिक पास, एक वर्ष की वैधता या 200 टोल प्लाजा क्रॉसिंग के लिए 3,000 रुपये के एकमुश्त शुल्क भुगतान के माध्यम से फास्टैग को बार-बार रिचार्ज करने की आवश्यकता को समाप्त करता है। यह पास वैध फास्टैग वाले सभी गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए लागू है। राजमार्गयात्रा ऐप के माध्यम से एकमुश्त शुल्क का भुगतान करने के बाद, वाहन से जुड़े मौजूदा फास्टैग पर वार्षिक पास दो घंटे के भीतर सक्रिय हो जाता है।

15 अगस्त 2025 को शुभारंभ किए गए, फास्टैग वार्षिक पास ने शुभारंभ के दो महीनों के भीतर लगभग 5.67 करोड़ लेनदेन दर्ज करके पच्चीस लाख उपयोगकर्ताओं का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया। फास्टैग वार्षिक पास को मिली ज़बरदस्त प्रतिक्रिया राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को प्रदान किए जाने वाले सुगम और निर्बाध यात्रा अनुभव को रेखांकित करती है।

****

पीके/केसी/एमके/एमबी


(रिलीज़ आईडी: 2180665) आगंतुक पटल : 271
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , English , Urdu , Marathi , Gujarati , Tamil , Telugu , Malayalam