महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
आठवां राष्ट्रीय पोषण माह 2025 देहरादून में संपन्न: राष्ट्र पोषण और सशक्तिकरण का उत्सव मना रहा है
पुरुष-स्ट्रीमिंग, स्थानीय खाद्य पदार्थ, डिजिटल नवाचार: पोषण माह 2025 पोषण जागरूकता, प्रौद्योगिकी और अनुकूलन के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाने पर प्रकाश डालता है
पोषण एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि एक स्वस्थ जीवन और समृद्ध समाज के निर्माण की दिशा में एक लगातार यात्रा है—जहाँ हर बच्चा स्वस्थ हो, हर माँ सशक्त हो और हर परिवार पोषित हो: श्रीमती अन्नपूर्णा देवी
2018 में अपनी शुरुआत के बाद से, इस अभियान ने 140 करोड़ से अधिक समुदाय-आधारित गतिविधियों को संगठित किया है, जिससे इस दृष्टिकोण को बल मिला है कि "हर बच्चा पोषित हो, हर माँ सशक्त हो और हर समुदाय मजबूत हो": श्रीमती सावित्री ठाकुर
Posted On:
17 OCT 2025 7:59PM by PIB Delhi
अच्छा पोषण विकास, अवसर और सुगमता को बढ़ावा देता है। लाखों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, समुदाय के सदस्यों और परिवारों की सक्रिय भागीदारी के साथ, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह 2025 ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के प्रति भारत की सामूहिक प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।
8वें राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का समापन समारोह आज उत्तराखंड में देहरादून के हिमालयन कल्चरल सेंटर में आयोजित किया गया, जो पोषण जागरूकता और कार्रवाई के लिए समर्पित एक महीने तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन का समापन था।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पोषण माह के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके सक्रिय प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि पोषण एक दिन का अभियान नहीं है, बल्कि एक स्वस्थ जीवन और समृद्ध समाज के निर्माण की दिशा में एक सतत यात्रा है - जहाँ हर बच्चा स्वस्थ हो, हर माँ सशक्त हो और हर परिवार पोषित हो।
मंत्री महोदया ने पोषण अभियान के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक शब्दों का समरण किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि “प्रत्येक स्वस्थ महिला, प्रत्येक सशक्त परिवार और प्रत्येक पोषित बचपन, विकसित भारत की नींव है।”
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि आज प्राप्त उल्लेखनीय प्रगति लाखों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्पण, माताओं की जागरूकता और देश भर के समुदायों की सक्रिय भागीदारी का परिणाम है।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, उत्तराखंड सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य और उत्तराखंड सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण, सैनिक कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री गणेश जोशी उपस्थित थे। केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस समारोह में भाग लिया। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने अपने संबोधन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अग्रिम पंक्ति की टीमों के प्रयासों की प्रशंसा की, जिन्होंने पोषण अभियान को एक योजना से एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन में बदल दिया है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वर्ष 2018 में अपनी शुरुआत के बाद से, इस अभियान ने 140 करोड़ से ज़्यादा समुदाय-आधारित गतिविधियों को संगठित किया है, जिससे इस दृष्टिकोण को बल मिला है कि "हर बच्चे को पोषण मिले, हर माँ को सशक्त बनाया जाए और हर समुदाय को मज़बूत बनाया जाए"।
उन्होंने कहा, "पोषण सिर्फ़ एक योजना नहीं है - यह एक राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी है।
एक ऐसी शुरुआत जहाँ पोषण सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक संस्कृति है; एक आयोजन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है; और एक महीना नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है।"
इस अवसर पर बोलते हुए, उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने स्थानीय खाद्य पदार्थों, मोटा अनाज समावेशन और पहाड़ी एवं आदिवासी समुदायों के बीच पोषण जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला, जो 'वोकल फॉर लोकल' की भावना को दर्शाता है। मंत्री महोदया ने आईसीटी गवर्नेंस टूल पोषण ट्रैकर की एक क्रांतिकारी मोबाइल एप्लिकेशन के रूप में प्रशंसा की, जिसने आंगनवाड़ियों में सेवा वितरण और ट्रैकिंग में पारदर्शिता लाई है। इसने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को डिजिटल जॉब सहायता के रूप में भी सहायता की है।
उत्तराखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री गणेश जोशी ने स्थानीय रूप से उत्पादित खाद्य पदार्थों, विशेष रूप से देशी मोटा अनाज और दालों को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया, जो उत्तराखंड के पारंपरिक आहार में गहराई से समाहित हैं। उन्होंने कहा कि मंडुआ (रागी) और झंगोरा (बार्नयार्ड बाजरा) जैसे मोटा अनाज, स्थानीय रूप से उगाई जाने वाली दालों के साथ, न केवल पोषण से भरपूर हैं, बल्कि पहाड़ी राज्य की जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल भी हैं। उन्होंने फास्ट-फूड के बढ़ते चलन के प्रति आगाह किया और स्वस्थ, घरेलू आहार अपनाने का आह्वान किया जो स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता दोनों को प्रोत्साहन देता है। उन्होंने दोहराया कि उत्तराखंड स्थानीय खाद्य ब्रांडों के व्यापक प्रचार के माध्यम से पोषण, आजीविका और टिकाऊ कृषि को जोड़ने में मिसाल कायम कर सकता है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अपर सचिव, श्री लव अग्रवाल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 1975 में अपनी शुरुआत के बाद से, आंगनवाड़ी सेवाएँ दुनिया के सबसे बड़े प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और विकास कार्यक्रम के रूप में विकसित हुई हैं, जो 14 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को सेवा प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 99.55 प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण और पोषण ट्रैकर के माध्यम से डिजिटल एकीकरण ने पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित की है, जबकि 2 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों को स्मार्ट उपकरणों और विकास निगरानी उपकरणों से सुसज्जित आधुनिक, बाल-अनुकूल "सक्षम" केंद्रों में उन्नत किया जा रहा है।
इस समारोह में पोषण चैंपियन और मिशन शक्ति चैंपियन का सम्मान, महालक्ष्मी किट और किशोरियों के लिए पोषण किट का वितरण और कोविड प्रभावित परिवारों के बच्चों के लिए 'वात्सल्य' किस्त ऑनलाइन माध्यम से जारी की गई। गणमान्य व्यक्तियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से भी बातचीत की और उनकी जमीनी स्तर की सेवा की प्रशंसा की।
इस वर्ष के पोषण माह 2025 में छह विषयगत स्तंभों पर 14 करोड़ से अधिक गतिविधियाँ देखी गईं: बच्चों में मोटापे की समस्या को दूर करना, पोषण भी पढ़ायी भी के माध्यम से प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई), शिशु और छोटे बच्चों के आहार (आईवाईसीएफ) प्रथाओं को मजबूत करना, पोषण में पुरुषों को शामिल करना (मेन-स्ट्रीमिंग), स्थानीय खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देना (वोकल फॉर लोकल), और बेहतर सेवा वितरण के लिए अनुकूलन और डिजिटलीकरण को बढ़ाना शामिल हैं।
पहली बार, "पुरुष-स्ट्रीमिंग" को पोषण माह के एक प्रमुख विषय के रूप में पेश किया गया, जिसमें परिवार और बाल पोषण सुनिश्चित करने में पुरुषों की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता प्रदान की गई। देश भर में, इस विषय के अंतर्गत 1.5 करोड़ से अधिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें साझा जिम्मेदारी और लैंगिक-समावेशी पोषण प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए पिता, पुरुष देखभालकर्ता और सामुदायिक नेताओं को शामिल किया गया।
अन्य फोकस क्षेत्रों के अंतर्गत विषयगत गतिविधियाँ भी बड़े पैमाने पर आयोजित की गईं। शेष पाँच विषयों पर देश भर में 14 करोड़ से अधिक गतिविधियाँ दर्ज की गईं, जिनमें बाल मोटापे से निपटने पर 2.55 करोड़, अनुकूलन और डिजिटलीकरण पर 3.2 करोड़, आईवाईसीएफ प्रथाओं पर 2.26 करोड़, ईसीसीई और पोषण भी पढ़ाई भी पर 2.19 करोड़, और पारंपरिक और स्थानीय रूप से उत्पादित पौष्टिक खाद्य पदार्थों के उपयोग को प्रोत्साहित करने वाली वोकल फॉर लोकल पहल पर 1.2 करोड़ गतिविधियाँ शामिल हैं। इन व्यापक गतिविधियों ने पोषण जन आंदोलन की एकीकृत, समुदाय-संचालित भावना को मजबूत किया।
इन सामूहिक प्रयासों के माध्यम से, पोषण माह 2025 ने न केवल आज की पोषण चुनौतियों का समाधान किया, बल्कि एक स्वस्थ भविष्य की मज़बूत नींव भी रखी। मंत्रालय ने इस बात पर बल दिया कि आज आंगनवाड़ी सेवाओं से लाभान्वित होने वाले बच्चे, वर्ष 2047 तक, भारत की विकास गाथा को आगे बढ़ाने वाले स्वस्थ और सक्षम युवा बनेंगे।
मंत्रालय ने मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 को मज़बूत करने और एक पोषित एवं विकसित भारत के सामूहिक संकल्प को साकार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितंबर 2025 को मध्य प्रदेश के धार में 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का उद्घाटन किया, जिसका मुख्य विषय ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ है, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार के सशक्तिकरण को भारत की पोषण रणनीति के केंद्र में रखा गया है।
*****
पीके/केसी/एमकेएस/डीके
(Release ID: 2180566)
Visitor Counter : 74