इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल एआई हब को भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए महत्‍वपूर्ण बदलाव लाने वाला करार दिया, जो एआई-प्रथम अवसंरचना, स्वच्छ ऊर्जा और उच्च-मूल्य वाले रोज़गार सृजन को बढ़ावा देगा


गूगल ने भारत में अपने विशालतम निवेश- विशाखापत्तनम में -15 बिलियन डॉलर के एआई हब की स्‍थापना की घोषणा की, जो विकसित भारत विजन के अनुरूप एआई-संचालित सेवाओं को बढ़ावा देगा

श्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर राज्यों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए विशाखापत्तनम-सित्तवे डिजिटल लिंक का प्रस्ताव रखा; म्यांमार के रास्ते रेलटेल नेटवर्क के विस्तार और सीमा पार केबल विस्तार को रेखांकित किया

“हम अंडमान को वैश्विक इंटरनेट डेटा अंतरण का अगला प्रमुख केंद्र बना सकते हैं; भारत सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी” - श्री अश्विनी वैष्णव

Posted On: 14 OCT 2025 6:19PM by PIB Delhi

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि विशाखापत्तनम में गूगल एआई हब भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए महत्‍वपूर्ण बदलाव लाने वाला कदम है। वह आगामी भारत एआई शिखर सम्मेलन में भागीदारी से पहले गूगल द्वारा आयोजित भारत एआई शक्ति कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री महोदय ने कहा, गूगल एआई हब भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए एक नए युग की शुरुआत करता है। यह अवसंरचना एआई-प्रथम डेटा सेंटर आर्किटेक्चर के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करती है, जो नए सबसी केबल नेटवर्क में किए गए निवेश से संबद्ध है और स्वच्छ ऊर्जा द्वारा संचालित होती है। यह न केवल एआई-संचालित सेवाओं के एक नए युग को बढ़ावा देगी, बल्कि देश भर में उच्च-मूल्य वाली नौकरियां और आर्थिक अवसरों का सृजन भी करेगी। हमें गर्व है कि इस साझेदारी से भारत में विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी का पदार्पण होगा। इंडिया एआई मिशन के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में इस हब की भूमिका को रेखांकित करते हुए श्री वैष्‍णव ने कहा,यह डिजिटल अवसंरचना हमारे इंडिया एआई मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।

श्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में एआई सेवाओं को प्रमुख उभरते क्षेत्र के रूप में रेखांकित करते हुए गूगल से प्रतिभा और रोज़गार सृजन के लिए इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने इंडिया एआई मिशन के तहत साझा कंप्यूटिंग अवसंरचना के अंतर्गत एनवीडिया के जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए गूगल के टीपीयू (टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट) का स्वागत किया। मंत्री महोदय ने तेज़ी से हो रहे एआई-संचालित बदलावों के बीच आईटी पेशेवरों के बड़े पैमाने पर पुनर्कौशल और कौशल उन्नयन की आवश्यकता पर बल देते हुए इस बात को भी रेखांकित किया कि यह एआई हब, इंडिया एआई मिशन के लक्ष्यों को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाएगा। उन्होंने गूगल से इस प्रयास में उद्योग का सहयोग करने का आग्रह किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001FHBK.jpg 

मंत्री महोदय ने समुद्र के नीचे सबसी केबल कनेक्टिविटी के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित हैं। सिंगापुर पर पहले से ही अत्यधिक बोझ है। हम अंडमान को वैश्विक इंटरनेट डेटा अंतरण का अगला प्रमुख केंद्र क्यों नहीं बना सकते? भारत सरकार के परिप्रेक्ष्‍य से, हम इस पहल को पूरा समर्थन देंगे। अंडमान द्वीप समूह, गूगल और अन्य इंटरनेट-आधारित संगठनों को दक्षिण-पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अन्य क्षेत्रों से जुड़ने में मदद कर सकता है जो नई डेटा क्षमता की तलाश में हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020RZ1.jpg 

मंत्री महोदय ने पूर्वोत्तर राज्यों में डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए विजाग-सित्तवे लिंक का प्रस्ताव रखा

केंद्रीय मंत्री ने मौजूदा रेलटेल नेटवर्क को और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए पूर्वोत्तर राज्यों में डिजिटल कनेक्टिविटी को मज़बूती प्रदान करने के लिए विजाग-सित्तवे (म्यांमार) लिंक स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि म्यांमार के रास्‍ते मिज़ोरम तक केबल का विस्तार एक बड़ा कदम होगा, क्योंकि सैरंग तक रेलवे लाइन पहले ही पूरी हो चुकी है और माननीय प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार इसे म्यांमार सीमा तक विस्तारित करने का काम चल रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0037G4D.jpg 

इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा, आंध्र प्रदेश में यह महत्वपूर्ण निवेश भारत की डिजिटल परिवर्तनकारी यात्रा में एक नए अध्याय का सूत्रपात करता है। हमें भारत के पहले गीगावाट-स्तरीय डेटा सेंटर और भारत में गूगल के पहले एआई हब की मेजबानी पर गर्व है, जो राज्य में नवाचार, एआई अपनाने और व्यवसायों व स्टार्टअप्स के लिए दीर्घकालिक समर्थन के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004KZJL.jpg 

गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने इस बात पर जोर दिया कि विशाखापत्तनम में गूगल एआई हब भारत के डिजिटल भविष्य में ऐतिहासिक निवेश का प्रतिनिधित्व करता है। बड़े पैमाने पर उद्योग-अग्रणी एआई अवसंरचना प्रदान करके, हम व्यवसायों को तेज़ी से नवाचार करने और समावेशी विकास के लिए सार्थक अवसर उत्‍पन्‍न करने में सक्षम बना रहे हैं। यह साझेदारी एआई का ज़िम्मेदारी से उपयोग करने और समाज पर परिवर्तनकारी प्रभाव डालने की दिशा में भारत और अमेरिकी सरकारों के साथ हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

गूगल एआई हब: एआई परिवर्तन को गति प्रदान करना

गूगल ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (विजाग) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब की स्थापना की घोषणा की है, जिससे कंपनी पूरे भारत में एआई-संचालित परिवर्तन को गति देने के उद्देश्य से अपने संपूर्ण एआई स्टैक का उपयोग कर सकेगी। नया एआई हब उन्नत एआई अवसंरचना, डेटा सेंटर क्षमता, बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों और एक विस्तारित फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क, सभी को एक ही स्थान पर लाएगा।

पांच वर्षों (2026-2030) में लगभग 15 बिलियन डॉलर का यह निवेश भारत में गूगल का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है और यह भारत सरकार के विकसित भारत विजन के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य एआई-संचालित सेवाओं के विस्तार में तेजी लाना है।

विशाखापत्तनम में गूगल एआई हब में विशेष उद्देश्‍य के लिए निर्मित एक डेटा सेंटर परिसर शामिल होगा, जो भारत और दुनिया भर में डिजिटल सेवाओं की माँग को पूरा करने में मदद करने के लिए गीगावाट-स्तरीय कंप्यूटिंग क्षमता प्रदान करेगा। अदानीकॉनेक्स और एयरटेल जैसे साझेदारों के साथ विकसित यह हब उसी अत्याधुनिक अवसंरचना के साथ बनाया जाएगा जो सर्च, वर्कस्पेस और यूट्यूब जैसे गूगल उत्पादों को शक्ति प्रदान करता है।

एआई हब उच्च-प्रदर्शन और कम-विलंबता वाली सेवाएँ भी प्रदान करेगा, जिनकी व्यवसायों और संगठनों को अपने एआई-संचालित समाधान बनाने और उनका विस्तार करने, अनुसंधान और विकास में तेज़ी लाने और अंततः भारत को एआई-संचालित भविष्य में वैश्विक स्‍तर पर नेतृत्‍वकारी के रूप में अपनी जगह बनाने में मदद करने के लिए आवश्यकता है। इससे मेकमाईट्रिप, मीशो और टीसीएस जैसे बड़े उद्यमों के साथ-साथ कोरोवर, ग्लांस, इनवीडियो एआई, सर्वम और कई अन्य भारतीय एआई स्टार्टअप्स को भी लाभ होगा।

नया डेटा सेंटर परिसर परिचालित होने पर 12 देशों में फैले गूगल के मौजूदा एआई डेटा केंद्रों के नेटवर्क में शामिल हो जाएगा। यह बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे स्थित गूगल के अनुसंधान एवं विकास केंद्रों द्वारा विकसित तकनीक का लाभ उठाएगा, जिसमें महत्वपूर्ण सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर नवाचारों का डिज़ाइन और विकास भी शामिल है।

नया अंतर्राष्ट्रीय सबसी गेटवे बनाना

गूगल के एआई हब निवेश में एक नए अंतर्राष्ट्रीय सबसी गेटवे का निर्माण शामिल है, जिसके तहत भारत के पूर्वी तट पर विशाखापत्तनम में कई अंतर्राष्ट्रीय सबसी केबल जुड़ेंगी—जो गूगल के दो मिलियन मील से ज़्यादा लंबे मौजूदा स्थलीय और सबसी केबल से जुड़़ी होंगी। यह विशाखापत्तनम को एआई और कनेक्टिविटी हब के रूप में स्थापित करेगा, जो केवल भारत ही नहीं, बल्कि शेष विश्व को भी सेवाएं प्रदान करेगा।

यह गेटवे देश की बढ़ती डिजिटल मांगों को पूरा करने में मदद करेगा तथा मुंबई और चेन्नई क्षेत्रों में मौजूदा सबसी केबल लैंडिंग के पूरक के रूप में मार्ग विविधता प्रदान करेगा। नए उच्च-क्षमता, कम-विलंबता वाले मार्ग गूगल उपयोगकर्ताओं और ग्राहकों को तेज़ अनुभव प्रदान करेंगे; भारत के डिजिटल आधार की मजबूती और क्षमता बढ़ाएंगे; और पूरे भारत में डिजिटल समावेशिता और परिवर्तन को बढ़ावा देंगे, जिससे एआई का लाभ देश भर के अधिक लोगों और व्यवसायों तक पहुँचेगा।

ऊर्जा क्षमता और विद्युत ग्रिड की मजबूती बढ़ाना

गूगल सबसे ऊर्जा-कुशल डेटा केंद्रों में से एक के रूप में कार्य करता है और अपने बुनियादी ढाँचे को ज़िम्मेदारी से बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत में गूगल की मौजूदा स्वच्छ ऊर्जा पहलों के आधार पर, यह कंपनी आंध्र प्रदेश में नई पारेषण लाइनें, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और ऊर्जा भंडारण प्रणालियाँ स्थापित करने के लिए स्थानीय साझेदारों के साथ मिलकर काम करेगी। इससे भारत के विद्युत ग्रिड में योगदान देने वाली स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के वैविध्‍यपूर्ण पोर्टफोलियो का विस्तार होगा।

गूगल के बारे में

गूगल का मिशन दुनिया की जानकारी को व्यवस्थित करना और उसे सार्वभौमिक रूप से सुलभ और उपयोगी बनाना है। सर्च, मैप्स, एंड्रॉइड, गूगल प्ले, क्रोम, यूट्यूब, गूगल वर्कस्पेस और गूगल क्लाउड जैसे उत्पादों और प्लेटफॉर्म के माध्यम से, गूगल अरबों लोगों के दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और दुनिया की सबसे प्रसिद्ध कंपनियों में से एक बन गया है। गूगल, अल्फाबेट इंक. की सहायक कंपनी है।

****

पीके/केसी/आरके/एसएस

 


(Release ID: 2179137) Visitor Counter : 36