प्रधानमंत्री कार्यालय
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, विशेष रूप से स्मरण कराता है कि मानसिक स्वास्थ्य समग्र कल्याण का एक मूलभूत अंग है: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत और दूसरों को स्वस्थ बनाने और प्रसन्नता का अनुभव दिलाने में सहायता करने वाले सभी लोगों की सराहना की
Posted On:
10 OCT 2025 1:04PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस विशेष रूप से हमें यह स्मरण कराता है कि मानसिक स्वास्थ्य समग्र कल्याण का एक मूलभूत हिस्सा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की व्यस्त दुनिया में, यह दिन आत्मचिंतन और दूसरों के प्रति करुणा के महत्व को रेखांकित करता है। उन्होंने एक ऐसा वातावरण तैयार करने के लिए सामूहिक प्रयासों का आग्रह किया जहां विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य पर विचार-विमर्श को मुख्यधारा में लाया जाए।
श्री मोदी ने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत लोगों और दूसरों को स्वस्थ बनाने तथा प्रसन्नता का अनुभव कराने में सहायता करने वाले सभी लोगों की भी सराहना की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा;
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस विशेष रूप से हमें यह स्मरण कराता है कि मानसिक स्वास्थ्य समग्र कल्याण का एक मूलभूत हिस्सा है। इस व्यस्त दुनिया में, यह दिवस दूसरों के प्रति करुणा का भाव रखने और उसे बढ़ाने के महत्व को रेखांकित करता है। आइए हम सामूहिक रूप से ऐसे वातावरण का निर्माण करें जहां मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चाओं को अधिक मुख्यधारा में लाया जाए। इस क्षेत्र में कार्यरत और दूसरों को स्वस्थ बनाने और प्रसन्नता का अनुभव कराने में सहायता करने वाले सभी लोगों को मेरी बधाई।
****
पीके/केसी/एसएस/केके
(Release ID: 2177285)
Visitor Counter : 223
Read this release in:
Odia
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Bengali
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam