शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 को छात्रों से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली


ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने युवा इनोवेटर्स को आत्मनिर्भर भारत के लिए बिल्डथॉन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया

Posted On: 07 OCT 2025 8:11PM by PIB Delhi

शिक्षा मंत्रालय ने अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग के सहयोग से विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का शुभारंभ किया है, जिसे छात्रों से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली है और इसमें देश भर के लगभग 2.5 लाख स्कूलों के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी छात्र नवाचार पहल है और विकसित भारत के विजन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

इस पहल को बढ़ावा देते हुए, भारतीय वायु सेना के टेस्ट पायलट और इसरो के अंतरिक्ष यात्री तथा विकसित भारत बिल्डथॉन के ब्रांड एंबेसडर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपने वीडियो संदेश में छात्रों से इस पहल में शामिल होने और आत्मनिर्भर भारत में योगदान देने का आग्रह किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि बिल्डथॉन कक्षा 6-12 के छात्रों को रचनात्मकता प्रदर्शित करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हर विचार, चाहे वह बड़ा हो या छोटा, विकसित भारत 2047 को आकार देने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अभिनव ढंग से सोचना चाहिए और वास्तविक जीवन की चुनौतियों का समाधान करने वाले प्रोटोटाइप विकसित करने चाहिए, जिसमें वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी की क्षमता का उपयोग करना शामिल है।

स्कूल फोटो और वीडियो के माध्यम से प्रविष्टियां प्रस्तुत करेंगे, जिनका मूल्यांकन एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जाएगा। शीर्ष पर रहने वाली टीमों को एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

अभी पंजीकरण करें: http://vbb.mic.gov.in

*************

पीके/केसी/डीवी/एसएस


(Release ID: 2176027) Visitor Counter : 23