संचार मंत्रालय
'डिजिटल एड्रेसेबल सिस्टम्स ऑडिट करने हेतु लेखा परीक्षकों के पैनल' के लिए 26 अगस्त 2025 की रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) में निहित नियमों और शर्तों की इच्छा और स्वीकृति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि का विस्तार
Posted On:
06 OCT 2025 2:43PM by PIB Delhi
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 26 अगस्त 2025 को 'डिजिटल एड्रेसेबल सिस्टम्स ऑडिट करने के लिए ऑडिटरों के पैनल' के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) जारी की थी। पैनल में शामिल लेखा परीक्षकों द्वारा पैनल जारी रखने/विस्तार के लिए इच्छा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 थी।
कुछ सूचीबद्ध लेखा परीक्षकों द्वारा 26 अगस्त 2025 की ईओआई में निहित नियमों और शर्तों की अपनी इच्छा और स्वीकृति प्रस्तुत करने के लिए समय विस्तार के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए समय सीमा को 10 अक्टूबर 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
***
पीके/केसी/जेके/एमपी
(Release ID: 2175371)
Visitor Counter : 34