गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कैबिनेट द्वारा बिहार में हाईवे विस्तार और रेल लाइनों के दोहरीकरण को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया 


मोदी सरकार ने आज बिहार को सड़क-रेल से सम्बंधित ₹6,014.31 करोड़ के उपहार दिए

जिस बिहार को विपक्षी दलों की सरकारों ने केंद्र और राज्य में रहते हुए दशकों तक रेल, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा था, उसे हमारे गठबंधन की सरकार सँवार कर ‘विकसित बिहार’ बना रही है

 हाईवे के विस्तार और रेल लाइनों के दोहरीकरण जैसे कार्यों से बिहार विकास के मार्ग पर सरपट दौड़ लगाएगा, साथ ही प्रदेश में रोजगार और औद्योगिक विकास को भी नई गति मिलेगी

Posted On: 24 SEP 2025 7:47PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कैबिनेट द्वारा बिहार में हाईवे विस्तार और रेल लाइनों के दोहरीकरण को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है।

श्री अमित शाह ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा कि आज मोदी सरकार ने बिहार को सड़क-रेल से सम्बंधित ₹6,014.31 करोड़ के उपहार दिए। जिस बिहार को विपक्षी दलों की सरकारों ने केंद्र और राज्य में रहते हुए दशकों तक रेल, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा था, उसे हमारे गठबंधन की सरकार सँवार कर ‘विकसित बिहार’ बना रही है। कैबिनेट ने बिहार में हाईवे के विस्तार और रेल लाइनों के दोहरीकरण जैसे कार्यों को मंजूरी दी है, जिससे बिहार विकास के मार्ग पर सरपट दौड़ लगाएगा। प्रदेश में रोजगार और औद्योगिक विकास को भी नई गति मिलेगी।

****

RK/VV/RR/PR

 

 


(Release ID: 2170870) Visitor Counter : 46
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Gujarati