महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पोषण माह के विषय ‘मैन-स्ट्रीमिंग’ को मिजोरम की आईसीडीएस परियोजनाओं में बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें शिशुओं और छोटे बच्चों की आहार संबंधी गतिविधियों में पुरुषों को शामिल किया जा रहा है

Posted On: 21 SEP 2025 11:03AM by PIB Delhi

मिजोरम में, बिलखौथ्लिर और थिंगसुलथलिया आईसीडीएस परियोजनाओं में शिशु और छोटे बच्‍चों की आहार संबंधी (आईवाईसीएफ) गतिविधियों में पुरुषों को शामिल करके मैन-स्ट्रीमिंग विषय को आगे बढ़ाया गया है। इन पहलों का उद्देश्य मिल-जुलकर पालन-पोषण की जिम्मेदारियों को बढ़ावा देना और समावेशी पारिवारिक एवं सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से पोषण के परिणामों में सुधार करना है। ये परियोजनाएं आईवाईसीएफ कार्यक्रमों में पुरुषों को शामिल करके पारंपरिक लैंगिक भूमिकाओं को चुनौती देने में मदद कर रही हैं और साथ ही क्षेत्र में बाल पोषण एवं देखभाल की रणनीतियों की समग्र प्रभावशीलता को भी मजबूत कर रही हैं।

***

पीके/केसी/पीपी/वीके


(Release ID: 2169170)
Read this release in: English , Urdu , Gujarati , Tamil