रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय रेलवे विशेष अभियान 5.0 के सफल कार्यान्वयन के लिए पूरी तरह तैयार, स्वच्छता और लंबित संदर्भों के निपटान पर ध्यान केंद्रित


17 क्षेत्रीय रेलवे, 70 डिवीजनों, 10 सार्वजनिक उपक्रमों, 9 उत्पादन इकाइयों और 9 प्रशिक्षण संस्थानों में 150 से अधिक नोडल अधिकारियों को वास्तविक समय संचार और अद्यतन की सुविधा के लिए नामित किया गया

भारतीय रेलवे विशेष अभियान 5.0 के माध्यम से स्वच्छता को दैनिक अभ्यास बनाने और सभी लंबित मामलों का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध

Posted On: 18 SEP 2025 3:01PM by PIB Delhi

स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों के निपटान के लिए सरकार द्वारा 15 सितंबर 2025 से विशेष अभियान 5.0 का शुभारंभ  किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य लक्ष्य निर्धारित करना और उसके बाद 2 अक्‍टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 की अवधि के दौरान उन लक्ष्यों को प्राप्त करना है। रेल मंत्रालय भारतीय रेलवे में अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए पूरी तरह तैयार है।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार के नेतृत्व में रेलवे बोर्ड अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर इस अभियान की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने की तैयारियों पर कड़ी नज़र रख रहा है। इस संबंध में सभी महाप्रबंधकों और अन्य इकाइयों के प्रमुखों को एक डीओ पत्र के माध्यम से सभी क्षेत्रीय इकाइयों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। रेलवे बोर्ड के सचिव की अध्यक्षता में अभियान के सभी नोडल अधिकारियों के साथ 27 अगस्‍त, 2025 को एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था।

सभी 17 क्षेत्रीय रेलवे, 70 मंडल कार्यालयों, 10 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, 9 उत्पादन इकाइयों और 9 केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों को उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। इस प्रयास के समन्वय के लिए भारतीय रेलवे में 150 से अधिक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और वास्तविक समय पर संचार तथा अपडेट की सुविधा के लिए एक समर्पित व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है।

वर्तमान में जारी तैयारी के चरण के अंतर्गत प्रमुख अभियान मापदंडों के संबंध में लक्ष्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिनमें लंबित संदर्भों का निपटान, फाइल समीक्षा, स्वच्छता अभियान, ई-कचरा प्रबंधन और स्क्रैप निपटान शामिल हैं।

रेल मंत्रालय स्वच्छता को एक दैनिक संस्थागत अभ्यास बनाने और सभी लंबित मामलों का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी इकाइयों की समन्वित योजना और समर्पित भागीदारी के साथ मंत्रालय का लक्ष्य विशेष अभियान 5.0 में शानदार सफलता हासिल करना है।

***

पीके/केसी/एसएस/वाईबी


(Release ID: 2168043)