निर्वाचन आयोग
ईसीआई ने देशव्यापी एसआईआर की तैयारियों के आकलन के लिए सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया
Posted On:
10 SEP 2025 8:30PM by PIB Delhi
- भारत निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का तीसरा सम्मेलन नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) में आयोजित किया।
- इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में किया। आयोग ने राष्ट्रव्यापी एसआईआर प्रक्रिया के लिए सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के सीईओ कार्यालयों की तैयारियों का आकलन किया।
- बिहार के सीईओ ने अपनाई गई रणनीतियों, चुनौतियों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर एक प्रस्तुति दी ताकि देश के बाकी सीईओ उनके अनुभवों से सीख सकें।
- सभी सीईओ ने पिछले एसआईआर के अनुसार अपने-अपने राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में मतदाताओं की संख्या, पिछली एसआईआर की अहर्ता तिथि और मतदाता सूची पर विस्तृत प्रस्तुतियाँ दीं। सीईओ ने पिछली एसआईआर के बाद मतदाता सूची के डिजिटलीकरण और राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के सीईओ की वेबसाइट पर इसे अपलोड करने की स्थिति भी प्रस्तुत की।
- उन्होंने पिछले एसआईआर के अनुसार राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में वर्तमान मतदाताओं के मैपिंग की स्थिति भी प्रस्तुत की।
- यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी भी मतदान केंद्र में 1,200 से अधिक मतदाता न हों, आयोग की पहल के समान कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों के सुसंगतिकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
- सीईओ ने यह सुनिश्चित करने के लिए भी दस्तावेज़ों का सुझाव दिया कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से न छूटे और कोई भी अयोग्य व्यक्ति इसमें शामिल न हो। यह दोहराया गया कि ये दस्तावेज़ योग्य नागरिकों के लिए जमा करने में आसानी को बढ़ावा देने चाहिए।
- आयोग ने डीईओ, ईआरओ, एएफआरओ, बीएलओ और बीएलए की नियुक्ति और प्रशिक्षण की स्थिति की भी समीक्षा की।
***
पीके/केसी/एसके/डीए
(Release ID: 2165505)
Visitor Counter : 2