प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से फोन पर बातचीत की
दोनों नेताओं ने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई
दोनों प्रधानमंत्रियों ने यूक्रेन में संघर्ष के शांतिपूर्ण और शीघ्र समाधान पर विचारों का आदान-प्रदान किया
प्रधानमंत्री मेलोनी ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र पूरा करने के लिए समर्थन व्यक्त किया
दोनों नेताओं ने आईएमईईईसी पहल के तहत संपर्क को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की
प्रविष्टि तिथि:
10 SEP 2025 6:23PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज इटली की प्रधानमंत्री सुश्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।
दोनों नेताओं ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा, लोगों के बीच संबंध और आतंकवाद-निरोधक जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी में हुए विकास की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया। दोनों नेताओं ने संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 के अनुरूप साझेदारी को और गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। वे यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर सहमत हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया।
प्रधानमंत्री मेलोनी ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को जल्द से जल्द संपन्न करने तथा 2026 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए इटली के मजबूत समर्थन को दोहराया। दोनों नेताओं ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईईसी) पहल के तहत संपर्क को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने पर भी सहमति व्यक्त की।
दोनों प्रधानमंत्रियों ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।
***.
पीके/केसी/आईएम/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2165430)
आगंतुक पटल : 31
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Assamese
,
Tamil
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam