श्रम और रोजगार मंत्रालय
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने नकली पीएमवीबीआरवाई पोर्टलों के प्रति नागरिकों को सावधान किया
Posted On:
03 SEP 2025 3:53PM by PIB Delhi
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि https://viksitbharatrozgaryojana.org/ और https://pmviksitbharatrozgaryojana.com/ जैसी कुछ वेबसाइटें भारत सरकार के उपक्रम होने का झूठा दावा कर रही हैं और कथित तौर पर मंत्रालय के नाम से अखिल भारतीय स्थानों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही हैं।
मंत्रालय इन वेबसाइटों या उनकी गतिविधियों से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार करता है। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, इनसे जुड़ें नहीं, या इनके माध्यम से कोई भुगतान न करें।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने 12वें स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में घोषित प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना के तहत पंजीकरण की सुविधा प्रदान करने वाला प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना पोर्टल अगस्त में लाइव हो गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रामाणिक जानकारी और सेवाओं के लिए, नियोक्ता प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना पोर्टल ( https://pmvbry.epfindia.gov.in या https://pmvbry.labour.gov.in ) पर जाकर एकमुश्त पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सभी नागरिकों, नियोक्ताओं और हितधारकों को धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों और झूठे भर्ती दावों के प्रति सतर्क रहने की सलाह देता है।
****
पीके/केसी/एसकेजे/एसएस
(Release ID: 2163422)
Visitor Counter : 2