कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह 18 अगस्त, 2025 को ‘राष्ट्रीय अनुभव पुरस्कार- 2025’ प्रदान करेंगे


कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह कल केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति-पूर्व परामर्श कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे

डॉ. जितेंद्र सिंह कल राष्ट्रव्यापी डीएलसी अभियान 4.0 पर दिशानिर्देश जारी करेंगे

Posted On: 17 AUG 2025 11:38PM by PIB Delhi

पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप  सेवानिवृत्त कर्मचारियों के व्यक्तिगत संस्मरणों के माध्यम से भारत के प्रशासनिक इतिहास का दस्तावेजीकरण करने का कार्यभार संभाला। इसी दिशा में कार्य करते हुए, डीओपीपीडब्ल्यू ने मार्च 2015 में 'अनुभव' नामक एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म शुरू किया। यह प्लेटफ़ॉर्म, सेवानिवृत्त होने वाले तथा सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को विभिन्न सरकारी नीतियों की प्रभावशीलता बढ़ाने में उनके योगदान से संबंधित जानकारी प्रदान करने का अवसर प्रदान करता है।

यह पोर्टल इस वर्ष 12,500 से अधिक लेखों के प्रकाशन और 78 अनुभव पुरस्कारों के साथ अपने गौरवशाली 10 वर्ष पूरे कर रहा है।

इस वर्ष ‘राष्ट्रीय अनुभव पुरस्कार योजना-2025’ के अंतर्गत 42 मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के लेख प्रकाशित किए गए। मंत्रालयों और विभागों के प्रकाशित लगभग 1500 लेखों में से, 15 लेखों का चयन विस्तृत जांच प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है।

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह 11 मंत्रालयों/विभागों के 15 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगे। सीआरपीएफ को सबसे ज्यादा चार और डीआरडीओ को दो पुरस्कार पुरस्कार मिले हैं। पहली बार, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (एसबीआई) और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (बीएचईएल), भूमि संसाधन विभाग और जल शक्ति मंत्रालय के कर्मचारी मंच पर समापन समारोह में शामिल होंगे। साथ ही, इस वर्ष कुल पुरस्कार विजेताओं में से 33 प्रतिशत महिला कर्मचारी हैं, जो शासन में उनकी बढ़ती भागीदारी और योगदान को दर्शाता है।

इसके अलावा, डॉ. जितेंद्र सिंह 57वीं सेवानिवृत्ति-पूर्व परामर्श (पीआरसी) कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे जिसमें 1,200 से अधिक शीघ्र सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी भाग लेंगे।

पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को सेवानिवृत्ति प्रक्रिया में सुविधा प्रदान करने के लिए, पूरे देश में सेवानिवृत्ति-पूर्व परामर्श (पीआरसी) कार्यशालाएं आयोजित कर रहा है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लाभ के लिए आयोजित यह कार्यशाला, पेंशनभोगियों के 'जीवन को सुगम बनाने' की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। इस कार्यशाला में, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को 'भविष्य' के माध्यम से पेंशन के समय पर भुगतान और प्रक्रिया संबंधी औपचारिकताओं, पेंशनभोगियों को उपलब्ध सीजीएचएस लाभों, सीपीईएनजीआरएएमएस पोर्टल और अनुभव पोर्टल के माध्यम से शिकायत निवारण, निवेश विकल्पों और आयकर प्रोत्साहनों से संबंधित मुद्दों पर जानकारी दी जाएगी।

इसके अलावा, एक बैंक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें 19 पेंशन वितरण बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) भाग लेंगे। प्रतिभागियों को पेंशनभोगियों से संबंधित सभी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ये बैंक, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन खाता खोलने और उनके लिए उपयुक्त विभिन्न योजनाओं में पेंशन राशि निवेश करने के बारे में भी मार्गदर्शन देंगे।

समारोह में, राष्ट्रव्यापी डीएलसी अभियान 4.0 पर व्यापक दिशानिर्देश भी जारी किए जाएंगे ताकि नवंबर 2025 के दौरान इसका सुचारू और निर्बाध रूप से संचालन किया जा सके। यह पहल पेंशनभोगियों के लिए 'सुगम जीवन' सुनिश्चित करने में सहायक रही है क्योंकि अब वे अपने घरों से ही मोबाइल फोन के माध्यम से अपने वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

***

पीके/केसी/बीयू/एसएस


(Release ID: 2157393)