गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने पर बधाई दी
एक सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में श्री सी. पी. राधाकृष्णन की भूमिकाओं ने संवैधानिक कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है
मुझे विश्वास है कि श्री राधाकृष्णन का विशाल अनुभव और ज्ञान उच्च सदन की गरिमा बढ़ाएगा और नए कीर्तिमान स्थापित करेगा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और पार्टी संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों का इस निर्णय के लिए आभार
Posted On:
17 AUG 2025 9:48PM by PIB Delhi
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने पर बधाई दी।
X पर अपने एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि एक सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में श्री सी. पी. राधाकृष्णन की भूमिकाओं ने संवैधानिक कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुझे विश्वास है कि उनका विशाल अनुभव और ज्ञान उच्च सदन की गरिमा बढ़ाएगा और नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों का इस निर्णय के लिए आभार।
*****
RK/VV/RR/PS/PR
(Release ID: 2157336)