स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
उच्च रक्तचाप और मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदम
30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की राष्ट्रव्यापी जाँच और उपचार लागू, जनवरी से जून 2025 तक उच्च रक्तचाप के 1.11 करोड़ से अधिक और मधुमेह के 64 लाख से अधिक मामलों का पता चला जिनका उपचार चल रहा है
व्यापक बुनियादी ढाँचे में 770 जिला एनसीडी क्लीनिक, 233 हृदय देखभाल इकाइयाँ और 6410 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-स्तर के एनसीडी क्लीनिक शामिल हैं, जिन्हें नियमित अनुवर्ती कार्रवाई, परामर्श और निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम द्वारा सहायता प्रदान की जाती है।
सीबीएसी टूल का उपयोग करके आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से केन्द्रित सामुदायिक पहुँच से जोखिम का शीघ्र आकलन संभव होता है, जबकि चिकित्सा कर्मचारी रोगियों को निरंतर शिक्षा, जीवनशैली में बदलाव और ज़रूरत पड़ने पर विशेष देखभाल के लिए रेफरल सुनिश्चित करते हैं
प्रविष्टि तिथि:
12 AUG 2025 3:11PM by PIB Delhi
स्वास्थ्य राज्य का विषय है। हालाँकि, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के एक भाग के रूप में, गैर-संचारी रोगों (एनपी-एनसीडी) की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर के राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करता है। यह कार्यक्रम राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों की आवश्यकता और प्रस्ताव के अनुसार उच्च रक्तचाप और मधुमेह सहित गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के लिए बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने, मानव संसाधन विकास, जाँच, शीघ्र निदान, रेफरल, उपचार और स्वास्थ्य संवर्धन पर केन्द्रित है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, 770 जिला एनसीडी क्लीनिक, 233 हृदय देखभाल इकाइयाँ और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 6,410 एनसीडी क्लीनिक स्थापित किए गए हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के एक भाग के रूप में, देश में उच्च रक्तचाप और मधुमेह सहित सामान्य गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, नियंत्रण और जाँच के लिए जनसंख्या-आधारित पहल शुरू की गई है। इस पहल के तहत, 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की जाँच की जाती है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों की सार्वभौमिक जाँच के लिए उच्च रक्तचाप और मधुमेह सहित एनसीडी जाँच अभियान (20 फ़रवरी, 2025 से 31 मार्च 2025) शुरू किया था। यह अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थानों (एएएम) और एनपी-एनसीडी के अंतर्गत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में देश भर में चलाया गया।
एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित मरीजों को विभिन्न स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं पर मुफ्त दवाएं और नियमित अनुवर्ती सेवाएं प्रदान की जाती हैं:
- उच्च रक्तचाप के लिए आवश्यक दवाएं देखभाल के सभी स्तरों पर उपलब्ध कराई जाती हैं - एएएम, पीएचसी, सीएचसी और डीएचएस
- तर्कसंगत और एकसमान प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए मानक उपचार प्रोटोकॉल (एसटीपी) का पालन किया जाता है।
- एनसीडी पोर्टल के माध्यम से मासिक फॉलो-अप की सुविधा प्रदान की जाती है, निर्धारित विजिट दर्ज की जाती हैं और तदनुसार दवाएं वितरित की जाती हैं
हमारे देश में पिछले छह महीनों से उपचार जारी रखने वाले पंजीकृत रोगियों की संख्या का विवरण इस प्रकार है:
|
1.01.2025 से 30.06.2025
|
उच्च रक्तचाप
|
मधुमेह
|
|
रोग की पहचान
|
1,11,83,850
|
64,11,051
|
|
उपचाराधीन
|
1,11,83,850
|
64,11,051
|
जिला एनसीडी क्लीनिकों के परामर्शदाता मरीजों और उनके परिजनों को जीवनशैली और जोखिम कारकों पर केन्द्रित परामर्श प्रदान करते हैं। वे एनसीडी की रोकथाम और प्रबंधन से संबंधित सूचना और संचार तकनीक (आईईसी) गतिविधियों की योजना भी बनाते और उन्हें लागू करते हैं। चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ नर्स स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों के दौरे के दौरान जीवनशैली संबंधी सलाह देते हैं और स्वास्थ्य संबंधी संदेशों पर ज़ोर देते हैं।
समुदाय में, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) समुदाय आधारित मूल्यांकन जाँच सूची (सीबीएसी) प्रपत्रों का उपयोग करके तीस वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का जोखिम मूल्यांकन करती हैं और उन्हें उच्च रक्तचाप और मधुमेह सहित सामान्य गैर-संचारी रोगों की जाँच के लिए एएएम में लाती हैं। वह नियमित स्वास्थ्य जाँच और स्क्रीनिंग के माध्यम से शीघ्र पहचान के महत्व के बारे में भी जनता को जागरूक करती हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ), एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को रोगियों को आहार, शारीरिक गतिविधि, तंबाकू और शराब छोड़ने, और नियमित दवा सेवन के बारे में परामर्श देने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
****
पीके/केसी/केपी
(रिलीज़ आईडी: 2155689)
आगंतुक पटल : 25