सूचना और प्रसारण मंत्रालय
स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म वेव-एक्स ने कलासेतु और भाषासेतु चैलेंजों के लिए सबमिशन हेतु अंतिम सूचना जारी की
प्रोफाइल अपडेट और दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2025
Posted On:
08 AUG 2025 6:23PM by PIB Delhi
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म वेव-एक्स ने कलासेतु चैलेंज और भाषासेतु चैलेंज में भाग लेने वाले सभी पंजीकृत स्टार्टअप को 9 अगस्त 2025 तक अपना प्रोफाइल अपडेट पूरा करने और सभी लंबित दस्तावेज अपलोड करने के लिए अंतिम सूचना जारी की है।
मूल्यांकन प्रक्रिया को और मज़बूत बनाने के लिए, ऑनलाइन पोर्टल पर प्रोफाइल सेक्शन में नए फ़ील्ड जोड़े गए हैं। सभी प्रतिभागियों को इन विवरणों को अपडेट करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी न्यूनतम व्यवहार्य अवधारणा (एमवीसी) और अन्य आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में अपलोड किए गए हों। अपडेट आधिकारिक पोर्टल: https://wavex.wavesbazaar.com/ के माध्यम से किए जा सकते हैं।
दोनों चैलेंजों का मूल्यांकन 10 अगस्त 2025 से शुरू होगा। समय सीमा के बाद प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा। स्टार्टअप को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय में आने वाली तकनीकी कठिनाइयों से बचने के लिए सभी अपडेट पहले ही पूरा कर लें।
कलासेतु के बारे में
कलासेतु चैलेंज का उद्देश्य सार्वजनिक संचार निकायों को आधिकारिक सूचना को तत्क्षण क्षेत्रीय रूप से प्रासंगिक प्रारूपों जैसे कि इन्फोग्राफिक विजुअल, प्रासंगिक वीडियो एक्सप्लेनर और ऑडियो समाचार कैप्सूल में प्रभावी तौर पर परिवर्तित करने में सक्षम बनाकर डिजिटल भाषा विभाजन को पाटना है।
भाषासेतु के बारे में
भाषासेतु चैलेंज स्टार्टअप को 12 भारतीय भाषाओं में तत्क्षण अनुवाद, लिप्यंतरण और ध्वनि स्थानीयकरण के लिए एआई-संचालित उपकरण विकसित करने के लिए आमंत्रित करता है।
दोनों चैलेंज नवाचार-आधारित उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और भारत के स्टार्टअप इको-सिस्टम को मजबूत करने की सरकार की व्यापक पहल का हिस्सा हैं।
प्रस्तुतियों के संबंध में विस्तृत निर्देशों और दिशानिर्देशों के लिए, प्रतिभागी यहां देख सकते हैं: https://wavex.wavesbazaar.com/important-update-kalaasetu-challenge.html .
****
पीके/केसी/एसकेएस/जीआरएस
(Release ID: 2154358)