युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
2036 ओलंपिक खेलों की मेज़बानी के लिए भारत की बोली
प्रविष्टि तिथि:
24 JUL 2025 5:14PM by PIB Delhi
भारत में ओलंपिक खेलों की मेज़बानी के लिए बोली लगाना भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की ज़िम्मेदारी है और ओलंपिक के लिए मेज़बानी अधिकारों का आवंटन अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा एक विस्तृत मेज़बान चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। मेज़बान चयन प्रक्रिया आईओसी की वेबसाइट https://www.olympics.com/ioc/becoming-an-olympic-games-host/the-process-to-elect olympic-hosts पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। आईओए ने आईओसी को एक आशय पत्र प्रस्तुत किया है। यह बोली अब आईओसी के भावी मेज़बान आयोग के साथ "निरंतर वार्ता" चरण में है।
हाल ही में हुई बैठकों में 2036 ओलंपिक खेलों की मेज़बानी के लिए भारत की दावेदारी से संबंधित निरंतर संवाद प्रक्रिया के एक भाग के रूप में शासन, डोपिंग रोधी उपायों और पिछले ओलंपिक खेलों में भारत के प्रदर्शन से संबंधित तीन मुद्दों पर चर्चा की गई।
सरकार खेल निकायों के शासन में सुधार, निष्पक्ष खेल वातावरण और अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें सहयोग के लिए पर्याप्त कदम उठाकर ऐसे मुद्दों का समाधान करती है।
यह युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
*****
एमजी/आरपी/केसी/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2147881)
आगंतुक पटल : 92