कोयला मंत्रालय
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में कोल इंडिया की पहली पूर्णतः महिला-संचालित डिस्पेंसरी का उद्घाटन
एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर की वसंत विहार डिस्पेंसरी में महिलाओं ने संभाला कामकाज
Posted On:
14 JUL 2025 3:43PM by PIB Delhi
महिला सशक्तिकरण की दिशा में सशक्त कदम उठाते हुए, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) मुख्यालय बिलासपुर में महिला संचालित वसंत विहार डिस्पेंसरी का आज औपचारिक उद्घाटन किया गया। कोल इंडिया की यह पहली डिस्पेंसरी है, जो पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित है।

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहान ने डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन एवं परियोजना/योजना) श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार और मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन तथा एसईसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
यह पहल कोयला क्षेत्र में महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। वसंत विहार डिस्पेंसरी अब पूर्णतः 14 सदस्यीय महिला टीम द्वारा संचालित होगी, जिसमें डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और सहायक कर्मचारी शामिल हैं।
सीएमडी श्री हरीश दुहन ने अपने संबोधन में एसईसीएल में कोल इंडिया की पहली पूर्णतः महिला-संचालित डिस्पेंसरी आरंभ किया जाना गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि यह कोयला मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी की कोयला क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उनके लिए नेतृत्व के अवसर पैदा करने की सोच के अनुरूप उठाया गया कदम है और हम भविष्य में ऐसे और भी कदम उठाने को प्रतिबद्ध हैं।
इस डिस्पेंसरी में ओपीडी सेवा, आकस्मिक और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, ड्रेसिंग एवं इंजेक्शन कक्ष, ईसीजी सुविधा, पैथोलॉजी परीक्षणों के लिए रक्त संग्रह केंद्र और ओपीडी फार्मेसी जैसी सुविधाएं हैं।

यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और संवेदनशीलता बढ़ाएगी। साथ ही यह डिस्पेंसरी महिलाओं की नेतृत्व क्षमता को प्रदर्शित करने के अग्रणी मंच के रूप में भी काम करेगी।
***
एमजी/केसी/एकेवी/एसके
(Release ID: 2144546)