निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

बिहार में विशेष गहन समीक्षा: मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से पहले 15 दिनों में लगभग 57.48 प्रतिशत गणना फॉर्म एकत्रित हुए; अभी 16 दिन बाकी हैं

Posted On: 09 JUL 2025 6:43PM by PIB Delhi

विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) में बिहार के मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी और चुनाव अधिकारियों, स्वयंसेवकों और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तरीय एजेंटों (बीएलए) के 1.56 लाख सक्रिय बल के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप, इस प्रक्रिया के पहले 15 दिनों में 57.48 प्रतिशत गणना फार्म एकत्र किए गए, जबकि अभी 16 दिन और शेष हैं।

आज शाम 6 बजे तक 4,53,89,881 गणना फॉर्म एकत्र किए गए हैं, जो बिहार में कुल 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मौजूदा मतदाताओं का 57.48 प्रतिशत है, जो 24 जून 2025 को विशेष गहन समीक्षा निर्देश जारी होने के बाद से पिछले 15 दिनों में एकत्र किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में यानी कल शाम 6 बजे से 83,12,804 गणना फॉर्म एकत्र किए गए हैं, जो एक ही दिन में एकत्र किए गए 10.52 प्रतिशत के बराबर है।

इस क्षेत्र में समान गति बनाए रखते हुए, तथा लगभग 42.5 प्रतिशत फॉर्म एकत्रित किए जाने शेष रहने के कारण, गणना फॉर्म एकत्रित करने का कार्य निर्धारित तिथि अर्थात 25 जुलाई, 2025 से काफी पहले पूरा किया जा सकता है।

विशेष गहन समीक्षा दिशानिर्देशों के पैरा 3(डी) में प्रावधान है कि मौजूदा मतदाता, जिनमें अस्थायी रूप से प्रवासित मतदाता भी शामिल हैं, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20(1ए) के अनुसार, https://voters.eci.gov.in पर पहले से भरा हुआ गणना प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अस्थायी रूप से प्रवासित मौजूदा मतदाता भी गणना प्रपत्र को प्रिंट और हस्ताक्षरित करके 25 जुलाई 2025 से पहले अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से या किसी भी ऑनलाइन माध्यम (विशेष गहन समीक्षा दिशानिर्देशों के पैरा 3(डी) के अनुसार), जिसमें व्हाट्सएप या इसी तरह के एप्लिकेशन शामिल हैं, के माध्यम से अपने बीएलओ को भेज सकते हैं, ताकि उनके नाम मसौदा मतदाता सूची में शामिल हो सकें।

विशेष गहन समीक्षा प्रक्रिया की शुरुआत से पिछले 15 दिनों की अवधि के दौरान, 7.90 करोड़ फॉर्म मुद्रित किए गए और लगभग 98 प्रतिशत फॉर्म (7.71 करोड़) पहले ही मतदाताओं को वितरित किए जा चुके हैं।

***

 

एमजी/केसी/एचएन/केएस


(Release ID: 2143507)
Read this release in: English , Urdu , Tamil , Malayalam