उप राष्ट्रपति सचिवालय
उपराष्ट्रपति 6-7 जुलाई, 2025 को केरल का दौरा करेंगे
उपराष्ट्रपति त्रिशूर के गुरुवायुर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे
उपराष्ट्रपति कोच्चि के एनयूएएलएस में छात्रों से वार्तालाप करेंगे
Posted On:
04 JUL 2025 11:52AM by PIB Delhi
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और डॉ. (श्रीमती) सुदेश धनखड़ 6-7 जुलाई, 2025 को केरल की दो दिवसीय यात्रा करेंगे।
उपराष्ट्रपति 7 जुलाई को त्रिशूर जिले में पवित्र गुरुवायुर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे।
इसके पश्चात, वह कोच्चि स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज (एनयूएएलएस) में छात्रों और शिक्षकों के साथ वार्तालाप करेंगे।
****
एमजी/केसी/केके/एनजे
(Release ID: 2142104)