गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर आज अहमदाबाद, गुजरात में क्षेत्रवासियों के साथ योगाभ्यास किया


मन, शरीर और मस्तिष्क में एकात्मता लाने वाला ‘योग’ आज विश्वभर में लोगों की दिनचर्या का अंग बन चुका है

योग सदियों से स्वस्थ और आरोग्य जीवन पद्धति वाली भारतीय परंपरा का अभिन्न अंग रहा है

मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अमूल्य धरोहर ‘योग’ को पूरे विश्व ने अपनाया है

‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर सभी को शुभकामनाएँ देता हूँ और योग को दैनिक जीवन का अंग बनाने की अपील करता हूँ

प्रविष्टि तिथि: 21 JUN 2025 4:04PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर आज अहमदाबाद, गुजरात में क्षेत्रवासियों के साथ योगाभ्यास किया। श्री अमित शाह ने ‘X’ पर अपनी पोस्ट में कहा कि मन, शरीर और मस्तिष्क में एकात्मता लाने वाला ‘योग’ आज विश्वभर में लोगों की दिनचर्या का अंग बन चुका है।

एक अन्य पोस्ट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि योग सदियों से स्वस्थ और आरोग्य जीवन पद्धति वाली भारतीय परंपरा का अभिन्न अंग रहा है। नियमित योगाभ्यास शरीर, मन और विचारों को विकारों से मुक्त बनाता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अमूल्य धरोहर ‘योग’ को पूरे विश्व ने अपनाया है। ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ देता हूँ और योग को दैनिक जीवन का अंग बनाने की अपील करता हूँ।

*****

RK/VV/RR/PR


(रिलीज़ आईडी: 2138397) आगंतुक पटल : 31
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , English , Urdu , Assamese , Assamese , Assamese , Punjabi , Gujarati , Tamil , Malayalam