संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (द्वितीय), 2024 का अंतिम परिणाम घोषित किया

Posted On: 23 MAY 2025 6:17PM by PIB Delhi

 संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (द्वितीय), 2024 और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए गए साक्षात्कारों के आधार पर निम्नलिखित 574 (*510 पुरुष + ^64 महिलाएं) उम्मीदवारों की मेरिट के अनुसार सूची जारी की गई है, जो निम्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम रूप से योग्य घोषित किए गए हैं:(i) ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए), चेन्नई में 122वां शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (गैर-तकनीकी) (यूपीएससी)- पुरुषों के लिए, तथा (ii) ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए), चेन्नई में 36वां शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) (यूपीएससी) कोर्स। दोनों पाठ्यक्रम अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होंगे। 122वें अल्प सेवा कमीशन पाठ्यक्रम (एनटी) (यूपीएससी) (पुरुषों के लिए) की सूची में उन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं,जिन्हें पहले इसी परीक्षा के परिणाम के आधार पर भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए अनुशंसित किया गया था।   

सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, (I) 122वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (एनटी) (यूपीएससी) (पुरुषों के लिए) के लिए रिक्तियों की संख्या 276 है और (II) 36वें शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) (यूपीएससी) कोर्स के लिए 19 है।

उम्मीदवारों के चिकित्सा परीक्षण के परिणामों को मेरिट सूची तैयार करने में ध्यान में नहीं लिया गया है। सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अस्थायी है। इन उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता का सत्यापन सेना मुख्यालय द्वारा किया जाएगा।

उम्मीदवार परिणामों के बारे में जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, अंतिम परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर उम्मीदवारों के अंक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे और 30 दिनों तक उपलब्ध रहेंगे।

आयोग की वेबसाइट पर गैर-अनुशंसित उम्मीदवारों के स्कोर और अन्य विवरणों के प्रकटीकरण की योजना भी उपलब्ध है। ऐसे उम्मीदवार अपने अंक डाउनलोड करते समय इस विकल्प का लाभ उठा सकते हैं। 

संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा काउंटर है। उम्मीदवार कार्यदिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 पर संपर्क करके अपनी परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी या स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार आईएमए/ओटीए कोर्स के लिए टेलीफोन नंबर 011-26175473 पर संपर्क कर सकते हैं या Joinindianarmy.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं; आईएनए कोर्स के लिए 011-23010097 / ईमेल: officer-navy[at]nic[dot]in या Joinindiannavy.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं; और एएफए कोर्स के लिए 011-23010231 (एक्सटेंशन 7645 / 7646 / 7610) पर संपर्क कर सकते हैं या www.careerindianairforce.cdac.in पर जा सकते हैं।

परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

एमजी/आरपीएम/केसी/केजे  


(Release ID: 2130878)
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil