राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तेलंगाना के यादाद्री भोंगीर जिले में विस्फोटक निर्माण संयंत्र की प्रणोदक मिश्रण इकाई में हुए विस्फोट में तीन श्रमिकों की मौत और तीन अन्य के घायल होने की खबर का स्वतः संज्ञान लिया


तेलंगाना के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी किया तथा दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी

Posted On: 05 MAY 2025 6:03PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है, जिसके अनुसार तेलंगाना के यादाद्री भोंगीर जिले के कटेपल्ली गांव में विस्फोटक निर्माण संयंत्र की प्रणोदक मिश्रण इकाई में हुए विस्फोट में तीन श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 29 अप्रैल, 2025 को हुई।

आयोग ने कहा कि यदि रिपोर्ट सत्य है, तो पीड़ितों के मानवाधिकारों के उल्लंघन के गंभीर मुद्दे को उठाया जाना चाहिए। इसलिए आयोग ने तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव और तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर कथित मामले की दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। घायल व्यक्तियों की स्वास्थ्य रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर आने की उम्मीद है।

29 अप्रैल, 2025 को प्रसारित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के कारण प्लांट की मिक्सिंग यूनिट इकाई पूरी तरह से ढह गई। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी डीआरडीओ सहित वाणिज्यिक और प्रमुख संगठनों दोनों के लिए विस्फोटक तैयार करती रही है।

***

एमजी/केसी/केएल/एचबी


(Release ID: 2127134) Visitor Counter : 105
Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu