राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

एनएचआरसी ने कर्नाटक के हुबली में एक नाबालिग लड़की के कथित अपहरण, बलात्कार और हत्या के साथ ही गिरफ्तार आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में मौत की घटना का स्वतः संज्ञान लिया


मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी

विस्तृत रिपोर्ट में दोनों मृतकों की पोस्टमार्टम जांच और मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट शामिल होने की उम्मीद

Posted On: 30 APR 2025 3:13PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कर्नाटक के हुबली में एक नाबालिग लड़की के अपहरण, बलात्कार और हत्या तथा गिरफ्तार आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बारे में मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि यह घटना 14 अप्रैल, 2025 को हुई थी।

आयोग ने पाया कि यदि समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह पीड़ित नाबालिग लड़की और कथित मुठभेड़ में मारे गए गिरफ्तार संदिग्ध अपराधी के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। इसलिए, आयोग ने कर्नाटक के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में दोनों मृतकों की पोस्टमार्टम जांच और मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट शामिल होने की उम्मीद है।

14 अप्रैल, 2025 को मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, लड़की का शव बाथरूम से बरामद होने के तुरंत बाद गुस्साए लोगों ने अशोक नगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। बताया जाता है कि घटना के कुछ ही घंटों के भीतर उसे पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ के लिए ले जाया जा रही थी, तभी उसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप उसे गोली लग गई और उसकी मौत हो गई।

*****

एमजी/केसी/एके/एसके


(Release ID: 2125477) Visitor Counter : 84