विद्युत मंत्रालय
विद्युत मंत्रालय की सांसद परामर्शदात्री समिति ने "परमाणु विद्युत उत्पादन विकास के रोडमैप" विषय पर बैठक की
श्री मनोहर लाल ने काकरापार परमाणु विद्युत परियोजना का दौरा किया
श्री मनोहर लाल ने पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय में 45 मेगावाट की सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल असेंबली लाइन का भी दौरा किया
Posted On:
29 APR 2025 4:10PM by PIB Delhi
केंद्रीय विद्युत और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल 27 और 28 अप्रैल 2025 को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान, उन्होंने परमाणु विद्युत उत्पादन में हुए विकास पर विद्युत मंत्रालय की सांसद परामर्शदात्री समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और ऊर्जा मंत्री श्री कनु देसाई के साथ भी बैठकें कीं।
श्री मनोहर लाल ने काकरापार परमाणु विद्युत परियोजना का भी दौरा किया, और पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय (पीडीईयू) में सौर पीवी असेंबली लाइन सुविधा का अवलोकन किया।
परामर्शदात्री समिति की बैठक
28 अप्रैल 2025 को केंद्रीय विद्युत और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में विद्युत मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में परमाणु विद्युत उत्पादन के विकास रोडमैप पर चर्चा हुई।
केंद्रीय विद्युत मंत्री ने बैठक में वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन (वायुमंडल में जितनी कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित होती है, उतनी ही मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड को वायुमंडल से निकालना) प्राप्त करने की भारत की प्रतिबद्धता रेखांकित कर गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित विद्युत उत्पादन की हिस्सेदारी बढ़ाने के केंद्र सरकार के दृष्टिकोण पर जोर दिया। विद्युत क्षेत्र का वैश्विक ऊर्जा-संबंधित उत्सर्जन में 40 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है, इसलिए गैर-जीवाश्म और स्थिर विद्युत स्रोत होने के नाते परमाणु ऊर्जा भारत की सतत विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
गुजरात के सीएम के साथ बैठक
गुजरात के दो दिन के दौरे में श्री मनोहर लाल ने गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं ने गुजरात में विद्युत और शहरी विकास क्षेत्र से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।

गुजरात के वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स मंत्री के साथ बैठक
श्री मनोहर लाल ने 28 अप्रैल 2025 को गांधीनगर में गुजरात के ऊर्जा मंत्री, श्री कनु देसाई के साथ बैठक कर विद्युत क्षेत्र में प्रमुख पहल की प्रगति की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने राज्य में कार्यान्वित और आगामी परियोजनाओं पर विस्तृत विमर्श किया, जिसमें ट्रांसमिशन अवसंरचना को सुदृढ़ करने और स्वच्छ ऊर्जा बदलाव में तेजी लाने पर केंद्रित चर्चा हुई।
गुजरात सरकार ने वटामन और पिराना में महत्वपूर्ण ट्रांसमिशन परियोजनाओं से संबंधित भूमि अधिग्रहण और राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) के लंबित मुद्दों के जल्द समाधान का आश्वासन दिया जो आगामी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं से बिजली निकासी में सुधार के लिए आवश्यक हैं। राज्य सरकार ने बिजली क्षेत्र की दक्षता, पारदर्शिता और उपभोक्ता सेवा बेहतर बनाने के लिए राज्यभर में स्मार्ट मीटरिंग कार्यक्रम में तेजी लाने की भी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
बैठक में प्रदेश नेतृत्व ने राइट ऑफ वे प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए विद्युत मंत्रालय द्वारा हाल में जारी दिशानिर्देशों की सराहना की। इससे ट्रांसमिशन परियोजनाओं के निष्पादन में बाधाएं दूर होने की संभावना है। दोनों पक्षों ने परियोजनाओं के समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित करने तथा नवीकरणीय ऊर्जा और विद्युत बुनियादी संरचना को विस्तारित करने के लक्ष्यों में गुजरात के प्रयासों को सहायता के लिए निकट समन्वय पर सहमति व्यक्त की।

परमाणु ऊर्जा संयंत्र दौरा :
केंद्रीय विद्युत मंत्री श्री मनोहर लाल ने 28 अप्रैल 2025 को गुजरात में काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना का भी दौरा किया।

पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय
केंद्रीय ऊर्जा और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल कल पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय (पीडीईयू) भी गए। उन्होंने विश्वविद्यालय के व्यावहारिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने और विशेष रूप से बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली, स्मार्ट ग्रिड और उन्नत विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता केंद्रों के माध्यम से उद्योग के साथ तालमेल रखने के दृष्टिकोण की सराहना की। श्री मनोहर लाल ने 45 मेगावाट की सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल असेंबली लाइन का भी दौरा किया जिसे 32 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है। यह विद्यार्थियों को सौर विनिर्माण में अत्यंत उपयोगी व्यावहारिक प्रशिक्षण सुविधा प्रदान कर रही है। श्री मनोहर लाल ने विश्वविद्यालय नेतृत्व के साथ विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, भविष्य योजनाओं और उल्लेखनीय पहल पर गहन चर्चा की।


श्री मनोहर लाल ने पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय के महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय की स्थापना और इसकी प्रमुख पहल पर विस्तार से चर्चा की।
***
एमजी/केसी/एकेवी/एसके
(Release ID: 2125215)
Visitor Counter : 70