रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा उत्पादन के लिए उद्योग व गुणवत्ता आश्वासन पर नई दिल्ली में दो दिवसीय संवादात्मक कार्यशाला संपन्न

Posted On: 28 APR 2025 3:27PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्रालय और रक्षा उत्पादन विभाग द्वारा 24 और 25 अप्रैल, 2025 को गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (डीजीक्यूए) मुख्यालय में रक्षा उत्पादन के लिए उद्योग 4.0 और गुणवत्ता आश्वासन (क्यूए) 4.0 को अपनाने पर दो दिवसीय संवादात्मक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य, रक्षा से जुड़े सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न उपक्रमों (डीपीएसयू) में स्वचालन के कार्यान्वयन की बारीकियों पर विचार-विमर्श करना और एक-दूसरे के अनुभवों से सीखना था।

कार्यशाला का उद्घाटन रक्षा मंत्रालय और रक्षा उत्पादन विभाग की संयुक्त सचिव (भूमि प्रणाली) डॉ. गरिमा भगत ने किया। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों और उद्योग जगत के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे उद्योग 4.0 और गुणवत्ता आश्वासन 4.0 को अपनाने के लिए विश्व-स्तरीय रक्षा उपकरणों के उत्पादन के लिए एलओटी, बिग डेटा एनालिटिक्स, एआई और ब्लॉक चेन जैसी विशिष्ट तकनीकों का उपयोग किया जा सके। कार्यशाला के दौरान, गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय के महानिदेशक श्री एन मनोहरन ने बताया कि 08 मई, 2025 को राष्ट्रीय स्तर पर रक्षा गुणवत्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें उद्योग 4.0 और गुणवत्ता आश्वासन 4.0 को अपनाने का विज़न दस्तावेज़ जारी किया जाएगा और इस विषय पर एक विशेषज्ञ पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी।

यह कार्यशाला, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और सचिव (रक्षा उत्पादन) श्री संजीव कुमार के निर्देशानुसार 'सुधार वर्ष' पहल के अंतर्गत आयोजित की गई थी।

*****

एमजी/केसी/बीयू/एसएस


(Release ID: 2124852) Visitor Counter : 172