उप राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

उपराष्ट्रपति ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

प्रविष्टि तिथि: 09 APR 2025 4:26PM by PIB Delhi

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

उनके शुभकामना संदेश का मूलपाठ इस प्रकार है:

"महावीर जयंती के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

भगवान महावीर के शाश्वत उपदेशअहिंसा, सत्य और अपरिग्रहहमें एक अधिक करुणामय और समरस विश्व की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हैं। सभी जीवों की समानता और विभिन्न विचारों के प्रति सम्मान का उनका गहन संदेश आज के समय में और भी प्रासंगिक है।

इस महावीर जयंती पर, आइए हम उनके जीवन और आदर्शों से प्रेरणा लेकर आत्मानुशासन, संयम और सार्वभौमिक करुणा को अपनाएं। भगवान महावीर की कालजयी शिक्षाएं हमारे समाज में सहिष्णुता, समझ और शांति की भावना को सुदृढ़ करेंयही कामना है।"

*****

एमजी/केसी/एके


(रिलीज़ आईडी: 2120478) आगंतुक पटल : 367
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Tamil , Telugu , Malayalam