गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम-2 मंजूर करने के कैबिनेट के फैसले को सराहा


इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक आभार

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम हमारे सीमावर्ती गांवों को विकास और प्रगति के मुख्य केंद्र के रूप में बदलने का एक गेम-चेंजिंग माध्यम रहा है

इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए मोदी सरकार ने आज ₹6,839 करोड़ के कुल परिव्यय के साथ वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम-2 को मंजूरी दी है

यह प्रोग्राम अंतर्राष्ट्रीय भूमि सीमाओं के पास बसे गांवों को स्थायी आजीविका, उच्च जीवन स्तर और अधिक पुख्ता सुरक्षा की पर्याप्त सुविधाओं के साथ व्यापक विकास मॉडल में बदल देगा

Posted On: 04 APR 2025 6:44PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम-2 को मंजूरी दिए जाने का स्वागत किया। उन्होंने इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

X पर अपनी एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम हमारे सीमावर्ती गांवों को विकास और प्रगति के मुख्य केन्द्र के रूप में बदलने का एक गेम-चेंजिंग माध्यम रहा है। उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए मोदी सरकार ने आज ₹6,839 करोड़ के कुल परिव्यय के साथ वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम-2 को मंजूरी दी है।

श्री अमित शाह ने कहा कि यह प्रोग्राम अंतर्राष्ट्रीय भूमि सीमाओं के पास बसे गांवों को स्थायी आजीविका, उच्च जीवन स्तर और अधिक पुख्ता सुरक्षा की पर्याप्त सुविधाओं के साथ व्यापक विकास मॉडल में बदल देगा।

***

RK/VV/RR/PR/PS


(Release ID: 2118984)