संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण की वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट

Posted On: 04 APR 2025 11:52AM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण की वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट जिसमें प्राधिकरण की गतिविधियों का विवरण, प्रमाणित लेखा और उसके ऑडिट रिपोर्ट को लोकसभा के पटल पर दिनांक 12 मार्च 2025 एवं राज्यसभा के पटल पर दिनांक 20 मार्च 2025 को रखा गया।

 भादूविप्रा की वार्षिक रिपोर्ट में नीतियों और कार्यक्रमों का विवरण, दूरसंचार एवं प्रसारण क्षेत्र के सामान्य वातावरण की समीक्षा, भादूविप्रा के कार्य एवं संचालन की समीक्षा, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण अधिनियम 1997 की धारा 11 में निर्दिष्ट मामलों और वित्तीय मामलों सहित संगठनात्मक विषय शामिल है।

सर्वसाधारण की जानकारी के लिए भादूविप्रा के वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट की एक प्रति भादूविप्रा (www.trai.gov.in) की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 किसी अन्य स्पष्टीकरण के लिए, निम्नलिखित अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है: श्री यतिन्द्र अग्रोही, सलाहकार (प्रशासन एवं आई आर) 011-26769602, ईमेल आईडी: advadmn@trai.gov.in

****

Samrat/Allen


(Release ID: 2118632) Visitor Counter : 114