रक्षा मंत्रालय
नई दिल्ली में सेना कमांडरों का सम्मेलन शुरू
Posted On:
01 APR 2025 3:56PM by PIB Delhi
सेना कमांडरों का सम्मेलन 1 से 4 अप्रैल, 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा और आकलन करने तथा उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए प्रमुख परिचालन प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।
माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह सत्र की अध्यक्षता करेंगे और मुख्य भाषण देंगे। इस सत्र में भारतीय सेना में 'सुधारों के वर्ष' पर एक प्रस्तुति भी शामिल होगी। रक्षा प्रमुख (सीडीएस) द्वारा सेना के वरिष्ठ नेतृत्व को भी संबोधित किया जाएगा। सम्मेलन में नीति आयोग के सीईओ द्वारा 'सक्षम एवं सशक्त भारत' के निर्माण में सशस्त्र बलों की परिकल्पित भूमिका पर एक व्याख्यान भी दिया जाएगा।
भारतीय सेना के चुस्त, अनुकूलनीय, तकनीकी रूप से सक्षम और भविष्य के लिए तैयार सेना के लक्ष्य के अनुरूप, वरिष्ठ पदानुक्रम प्रभावी निर्णय लेने के लिए नई पद्धतियों की शुरुआत के लिए विशेषज्ञों के साथ गहन विचार-विमर्श में भी शामिल होंगे। विचार-विमर्श के तहत अन्य मुद्दों के अलावा समग्र संगठनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ाने और फील्ड आर्मी की प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे ताकि उन्हें अधिक स्थायी और उत्तरदायी बनाया जा सके। मंच सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से अपने कर्मियों के कल्याण और भलाई से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेगा।
***
एमजी/केसी/एचएन/एचबी
(Release ID: 2117316)
Visitor Counter : 165