इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

यूआईडीएआई और आईआईआईटी-एच ने फिंगरप्रिंट एल्गोरिदम में आयु गैर-परिवर्तनीयता का परीक्षण करने के लिए बायोमेट्रिक चैलेंज शुरू किया


यूआईडीएआई के प्रमुख चैलेंज का उद्देश्य बच्चों के लिए फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण में सुधार करना है

बायोमेट्रिक चैलेंज में 7.7 लाख रुपये का पुरस्कार और तकनीकी सहयोग के अवसर दिए जा रहे हैं

Posted On: 27 MAR 2025 7:21PM by PIB Delhi

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आईआईआईटी-हैदराबाद के सहयोग से बायोमेट्रिक एल्गोरिदम में आयु गैर-परिवर्तनीयता का परीक्षण करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रतियोगिता शुरू की है।

बायोमेट्रिक एसडीके बेंचमार्किंग चैलेंज का पहला चरण फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण पर केंद्रित है, जिसमें 5-10 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए 1:1 मिलान एल्गोरिदम का परीक्षण किया जाता है। इसमें 5-10 वर्ष के बाद अपडेट किए जाते हैं। यूआईडीएआई सुनिश्चित करता है कि प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का सुरक्षित तरीके से मूल्यांकन किया जाए, डेटासेट को अनाम रखा जाए और प्रतिभागियों के साथ डेटा साझा न किया जाए।

वैश्विक भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया:

वैश्विक स्तर पर शोधकर्ताओं और डेवलपर्स को वास्तविक दुनिया की स्थितियों में सटीकता में सुधार के लिए यूआईडीएआई के अद्वितीय, क्षेत्र-एकत्रित डेटासेट का उपयोग करके अपने बायोमेट्रिक मॉडल को बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

यह चैलेंज 25 मार्च, 2025 से 25 मई, 2025 तक जारी रहेगा। पंजीकरण विवरण यूआईडीएआई की वेबसाइट https://biochallenge.uidai.gov.in/ पर उपलब्ध है।

इस चैलेंज में 7.7 लाख रुपये (9,000 अमेरिकी डॉलर) के पुरस्कार और बायोमेट्रिक प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाने में यूआईडीएआई के साथ सहयोग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

फिंगरप्रिंट चैलेंज के बाद, यूआईडीएआई आईरिस और चेहरे के प्रमाणीकरण के लिए एसडीके बेंचमार्किंग प्रतियोगिता भी शुरू करेगा।

आधार भारत में सुशासन और डिजिटल समावेशन के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में कार्य कर रहा है और आधार संख्या धारक विभिन्न सेवाओं और लाभों को प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन लगभग 90 मिलियन प्रमाणीकरण किए जा रहे हैं।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस/


(Release ID: 2115959) Visitor Counter : 190