सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
संसद के प्रश्न: छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत निधि का वितरण
Posted On:
26 MAR 2025 2:48PM by PIB Delhi
अनुसूचित जाति राष्ट्रीय फेलोशिप (एनएफएससी) योजना के तहत, जनवरी 2025 तक 4,350 स्कॉलरों को फेलोशिप प्राप्त हुई है। इन 4,350 स्कॉलरों में से 3,775 को फरवरी 2025 तक फेलोशिप मिली है।
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रों के लिए राष्ट्रीय फेलोशिप (एनएफ-ओबीसी) योजना के तहत, 55.00 करोड़ रुपये आवंटित किए गए और पुनर्विनियोजन के माध्यम से अतिरिक्त 14.96 करोड़ रुपये प्रदान किए गए। 2,180 स्कॉलरों को फेलोशिप वितरित करने के लिए कुल 69.96 करोड़ रुपये का उपयोग किया गया है।
पिछले छह महीनों में एनएफ-ओबीसी योजना के तहत 1,902 लाभार्थियों को फेलोशिप मिली है।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री रामदास अठावले ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
****
एमजी/केसी/एसकेएस/एचबी
(Release ID: 2115328)
Visitor Counter : 56