वस्त्र मंत्रालय
केंद्रीय कुटीर उद्योग निगम लिमिटेड का भारतीय शिल्प पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन
Posted On:
25 MAR 2025 2:17PM by PIB Delhi
'कॉटेज एम्पोरियम' या 'कॉटेज' के नाम से प्रसिद्ध केंद्रीय कुटीर उद्योग निगम लिमिटेड मायगॉव (इलेक्ट्रॉनिकी और संचार मंत्रालय) के सहयोग से "भारतीय शिल्प" के बारे में अपनी पहली प्रश्नोत्तरी आयोजित कर रहा है (https://quiz.mygov.in/quiz/quiz-on-know-about-crafts-of-india-through-the-cottage/। इसका उद्देश्य युवाओं को केंद्रीय कुटीर उद्योग निगम लिमिटेड के नवीनतम कार्यों और भारत की राष्ट्रीय विरासत को संरक्षित करने में कारीगरों तथा बुनकर समुदाय के योगदान से अवगत कराकर उन्हें प्रोत्साहित करना है।
यह क्विज़ देश भर के सभी नागरिकों ('कॉटेज' के कर्मचारियों और परिवारों को छोड़कर) के लिए खुला है। यह क्विज़ 30 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा और शीर्ष 03 विजेताओं को 'कॉटेज' की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही नागरिकों को मायगॉव प्लेटफ़ॉर्म पर शपथ (https://pledge.mygov.in/support-women-artisans/) दिलाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है और पहली 100 महिलाओं को एक कारीगर की बनाई स्मारिका मिलेगी।
***
एमजी/केसी/एके/एनजे
(Release ID: 2114812)
Visitor Counter : 147