सूचना और प्रसारण मंत्रालय

डब्ल्यूएएम! मुंबई 2025 का समापन शानदार भागीदारी के साथ हुआ

Posted On: 24 MAR 2025 5:20PM by PIB Delhi

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएआई) के साथ संयुक्त रूप से 23 मार्च 2025 को मुंबई के व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में डब्ल्यूएएम! (वेव्स एनीमे और मंगा प्रतियोगिता) की मेजबानी की। डब्ल्यूएएम! वेव्स (वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट-क्रिएट इन इंडिया चैलेंज) में से एक है। मुंबई में आयोजित इसके नवीनतम संस्करण में लगभग 300 प्रतिभागियों ने तीन प्रमुख श्रेणियों, मंगा, वेबटून और एनीमे प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। इस कार्यक्रम में 34 प्रतिभागियों के साथ एक वॉयस एक्टिंग शोडाउन और 45 प्रतिभागियों के साथ एक इलेक्ट्रीफाइंग कॉसप्ले प्रतियोगिता भी शामिल थी।

डब्ल्यूएएम! मुंबई 2025 के विजेता

  • आवाज अभिनय प्रतियोगिता

विजेता: चिंचाकर गणेश संयोग

उपविजेता: अदिति जोशी और पायल विशाल

  • कॉस्प्ले प्रतियोगिता

विजेता: ओकारुन के रूप में कैजाद शेषबरदारन

प्रथम उपविजेता: मंकी डी. लफी के रूप में यश मोकल

द्वितीय उपविजेता: रॉबिन के रूप में ईशा जोशी

  • मंगा श्रेणी

छात्र विजेता: जय कुमार नागोरी

प्रोफेशनल विजेता: हृदय बिस्वास

  • वेबटून श्रेणी

पेशेवर विजेता: ईशा चव्हाण

  • एनीमे श्रेणी

छात्र विजेता: चिन्मय नरोटे

प्रोफेशनल विजेता: रेबुन सलधाना

मंगा, वेबटून और एनीमे श्रेणियों के विजेताओं को पेन टैबलेट, आर्ट सप्लाई, आधिकारिक मर्चेंडाइज और नकद पुरस्कार सहित की पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, एनीमे श्रेणी के विजेताओं को उनके पायलट एपिसोड के लिए अंग्रेजी, हिंदी और जापानी डब उपलब्ध कराये जाएंगे। टूनसूत्र ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर वेबटून विजेताओं के काम के वितरण की पुष्टि की है।

एक विशेष खंड में, उपस्थित लोगों को भारत के पहले एनीमे टीआरआईओ पर विशेष रूप से प्रथम बार जानकारी लेने का अवसर मिला, जो वर्तमान में विकास के चरण में है। इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के जाने-माने प्रमुख भी शामिल हुए। इनमें सुशील भसीन-मीडिया और मनोरंजन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, अभिषेक दत्ता-एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट-अधिग्रहण और प्रोग्रामिंग (किड्स क्लस्टर), स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सुमीत पाठक-अभिनेता, मुख्य परिचालन अधिकारी और प्रबंध निदेशक, गुलमोहर मीडिया, अंकुर जावेरी-अभिनेता, वॉयस आर्टिस्ट और एसोसिएशन ऑफ वॉयस आर्टिस्ट के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष, जैजिल होमावज़ीर-2डी एनिमेशन प्रोफेशनल और भारत के पहले मंगा-बीस्ट लीजन के निर्माता, दक्षता पवार-कॉसप्ले आर्टिस्ट और एमएजीई के संस्थापक शामिल थे।

डब्ल्यूएएम के पिछले संस्करण गुवाहाटी, कोलकाता, भुवनेश्वर, वाराणसी और दिल्ली में आयोजित किये गये थे।

अधिक जानकारी के लिए: अंकुर भसीन; सचिव, मीडिया एवं मनोरंजन एसोसिएशन ऑफ इंडिया
+91 98806 23122; secretary@meai.in

वेव्स के बारे में

भारत सरकार पहली बार विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) की मेज़बानी करने जा रही है, यह मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन है। यह आयोजन 1 मई से 4 मई, 2025 तक मुंबई में किया जाएगा। चाहे आप उद्योग के पेशेवर हों, निवेशक हों, निर्माता हों या नवोन्मेषक हों, वेव्स- एक वैश्विक मंच के रूप में- वैश्विक एम एंड ई परिदृश्य से जुड़ने, सहयोग करने, नवोन्मेष करने और योगदान करने के लिए शानदार मंच प्रदान करता है।

भारत को एक वैश्विक रचनात्मक शक्ति के रूप में स्थापित करने की दृष्टि से, वेव्स का उद्देश्य विश्व मंच पर रचनात्मकता, नवाचार और प्रभाव में नए मानक स्थापित करना है। शिखर सम्मेलन भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाएगा, सामग्री निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में इसकी स्थिति को बढ़ाएगा। इसके दायरे में प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, संवर्धित वास्तविकता (एआर), आभासी वास्तविकता (वीआर), और विस्तारित वास्तविकता (एक्सआर) जैसे उद्योग और क्षेत्र शामिल हैं।

क्या आपके कोई प्रश्न हैं? उनके उत्तर यहां से देखें

आइये, हमारे साथ जुड़िये! वेव्स के लिए अभी पंजीकरण करें (जल्द ही आ रहा है!)

***

एमजी/केसी/एसएस/एसके


(Release ID: 2114722) Visitor Counter : 116