सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएसओ, इंडिया और आईआईएमए ने डेटा-संचालित नीति और नवाचार को मजबूत बनाने के लिए मिलकर कार्य करने पर सहमति जताई

Posted On: 25 MAR 2025 9:09AM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (आईआईएमए) के सहयोग से आईआईएम अहमदाबाद परिसर में "शोध एवं नीति के लिए सार्वजनिक डेटा एवं प्रौद्योगिकी में उभरते रुझान" पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। यह पहल राष्ट्रीय डेटा पारिस्थितिकी व्यवस्था को बढ़ाने और साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के वर्तमान में जारी प्रयासों के अनुरूप है।

इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित वक्ताओं में डॉ. सौरभ गर्ग, सचिव, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और प्रमुख एनएसओ, प्रो. भारत भास्कर, निदेशक, आईआईएमए, श्री पी.आर. मेश्राम, महानिदेशक, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित संकाय सदस्य, छात्र, और प्रमुख शैक्षणिक और शोध संस्थानों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। विचार-विमर्श के दौरान नीतिगत चुनौतियों से निपटने के लिए सार्वजनिक डेटा, उभरती प्रौद्योगिकियों और शैक्षणिक सहयोग का लाभ उठाने पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया गया।

आईआईएमए के निदेशक प्रो. भारत भास्कर ने नीति निर्माण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की परिवर्तनकारी क्षमता की चर्चा की। हालांकि, उन्होंने प्रतिभागियों को ऐतिहासिक डेटा पैटर्न से उत्पन्न होने वाले अंतर्निहित पूर्वाग्रहों के प्रति भी आगाह किया। उन्होंने कहा कि हालांकि एआई निर्णय लेने में महत्वपूर्ण रूप से सुधार कर सकता है, निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपाय स्थापित करना भी आवश्यक है। सहयोग का ध्यान सार्वजनिक हित के लिए लाभ को अधिकतम करने पर होना चाहिए।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव डॉ. सौरभ गर्ग ने मंत्रालय के कार्यों का अवलोकन प्रस्तुत किया, जिसमें इसके विभिन्न सर्वेक्षण और व्यापक आर्थिक संकेतक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारत में प्रशासनिक डेटा की विशाल मात्रा इसे वैकल्पिक डेटासेट के साथ एकीकृत करने का एक अनूठा अवसर प्रस्तुत करती है, ताकि डेटा उपयोगकर्ताओं की बढ़ती अपेक्षाओं को पूरा किया जा सके। दशकों पुराने डेटासेट के संरक्षक के रूप में, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय को उभरती प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके विरासत डेटा को पुनर्जीवित करना चाहिए ताकि इसे एआई के लिए तैयार किया जा सके। आईआईएमए जैसे संस्थान इस प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

कार्यशाला का एक प्रमुख उपलब्धि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और आईआईएमए के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना था। यह साझेदारी डेटा नवाचार में सहयोगी प्रयासों के लिए एक रूपरेखा के रूप में कार्य करेगी, यह सुनिश्चित करते हुए कि शैक्षणिक अनुसंधान नीति विकास में प्रभावी रूप से योगदान देता है। कार्यशाला के अग्रदूत के रूप में, पूर्वाह्न में आईआईएमए संकाय के साथ एक केंद्रित सत्र का भी आयोजन किया गया। सत्र में डेटा-संचालित नीति समर्थन को बढ़ाने के लिए दोनों संस्थानों की विशेषज्ञता का लाभ उठाने के साधनों पर चर्चा की गयी। वार्तालाप के दौरान एनएसओ इंडिया और आईआईएमए के बीच निरंतर सहयोग के लिए एक संस्थागत प्रारूप के महत्व को रेखांकित किया और इन पहलों को आगे बढ़ाने के लिए मानव पूंजी का निर्माण किया।

कार्यशाला में साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए सार्वजनिक डेटा को अत्याधुनिक तकनीक के साथ एकीकृत करने की महत्वपूर्ण भूमिका की पुष्टि की गई। अकादमिक संस्थानों के साथ जुड़कर, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत के सांख्यिकीय पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए शोध-संचालित अंतर्दृष्टिकोण और तकनीकी प्रगति का उपयोग करना चाहता है। यह सहयोग एक मजबूत, डेटा-संचालित नीति वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो राष्ट्रीय सांख्यिकीय प्रणाली में नवाचार, उत्कृष्टता और समावेशिता के लिए सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

***

एमजी/केसी/सएस/एसके


(Release ID: 2114691) Visitor Counter : 165