मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मत्स्य पालन स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन 8 मार्च 2025 को हैदराबाद, तेलंगाना में किया जाएगा


केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह, राज्य मंत्री प्रो. एस.पी.सिंह बघेल और श्री जॉर्ज कुरियन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे

राष्ट्रीय मत्स्य पालन डिजिटल प्लेटफॉर्म मोबाइल ऐप; मत्स्य पालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज 2.0 का अनावरण किया जाएगा

Posted On: 07 MAR 2025 2:46PM by PIB Delhi

मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत मत्स्यपालन विभाग 8 मार्च 2025 को हैदराबाद, तेलंगाना में मत्स्यपालन स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी और पंचायती राज मंत्रालय के साथ-साथ राज्य मंत्री श्री जॉर्ज कुरियन, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय और राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी और पंचायती राज मंत्रालय भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी, मत्स्यपालन स्टार्टअप और उद्यमी भी भाग लेंगे।

स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2.0 मत्स्य पालन क्षेत्र में नवाचार पर चर्चा और उसे बढ़ावा देने के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाएगा। इस क्षेत्र में ई-कॉमर्स संभावनाओं के साथ-साथ मत्स्य पालन/जलीय कृषि में स्टार्टअप अवसरों पर विचार-विमर्श भी किया जाएगा। स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2.0 में राष्ट्रीय मत्स्य पालन डिजिटल प्लेटफॉर्म (एनएफडीपी) मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा, जो मत्स्य पालन से संबंधित सेवाओं और संसाधनों तक डिजिटल पहुंच को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी पहल है। मत्स्य पालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज 2.0 का भी अनावरण किया जाएगा, जो इस क्षेत्र में उद्यमशीलता और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है। इसके अतिरिक्त, मत्स्य पालन स्टार्टअप को उद्यमी मॉडल अनुमोदन का वितरण उभरते उद्यमों को मान्यता देगा और उनका समर्थन करेगा, जिससे मत्स्य पालन स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत किया जा सकेगा।

पृष्ठभूमि

भारत का मत्स्य पालन और जलीय कृषि क्षेत्र 3 करोड़ आजीविका को बनाए रखता है और मूल्य श्रृंखला में रोजगार को बढ़ावा देता है। सरकार ने सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए 2015 से ब्लू रिवोल्यूशन स्कीम, एफआईडीएफ, पीएमएमएसवाई और पीएम-एमकेएसएसवाई जैसी पहलों के माध्यम से 38,572 करोड़ रुपए का निवेश किया है। भारत के मत्स्य पालन और जलीय कृषि क्षेत्र के तेजी से विकास ने 300 से अधिक मत्स्य पालन स्टार्टअप को बढ़ावा दिया है, जिससे नवाचार और दक्षता को बढ़ावा मिला है। ये स्टार्टअप व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य समाधान विकसित करने के लिए ब्लॉकचेन, आईओटी और एआई जैसी उन्नत तकनीकों का लाभ उठाते हैं जो जमीनी स्तर की चुनौतियों का समाधान करते हैं, उत्पादकता बढ़ाते हैं, ट्रेसबिलिटी सुनिश्चित करते हैं और मूल्य श्रृंखला दक्षता में सुधार करते हैं। मत्स्य विभाग ने नवाचार को बढ़ावा देने और मत्स्य पालन स्टार्टअप का समर्थन करने के लिए कई पहल शुरू की हैं। मत्स्य मंथन श्रृंखला हितधारकों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान और सहयोग के लिए एक मंच के रूप में कार्य करती है, जो उभरते रुझानों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा की सुविधा प्रदान करती है। मत्स्य पालन स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए विभाग ने समर्पित इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए हैं। गुरुग्राम में एलआईएनएसी-एनसीडीसी मत्स्य व्यवसाय इनक्यूबेशन सेंटर (एलआईएफआईसी), पीएमएमएसवाई के तहत अपनी तरह का पहला केंद्र है, जिसका उद्घाटन 2021 में किया गया था। गुवाहाटी बायोटेक पार्क, असम में मत्स्य पालन और जलीय कृषि के लिए एक व्यवसाय इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना 9 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय से की गई है। इसके अतिरिक्त, तीन प्रमुख संस्थानों- एमएएनएजीई हैदराबाद, आईसीएआर-सीआईएफई मुंबई और आईसीएआर-सीआईएफटी कोच्चि को मत्स्य विभाग के तहत कम से कम 100 मत्स्य पालन स्टार्ट-अप, सहकारी समितियों, एफपीओ और एसएचजी का समर्थन करने के लिए इनक्यूबेशन केंद्रों के रूप में अधिसूचित किया गया है। मत्स्य पालन स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करने के लिए, विभाग नियमित रूप से हितधारकों के साथ परामर्श करता है, चुनौतियों का समाधान करता है, वित्तीय सहायता प्रदान करता है और इस क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए नीतिगत हस्तक्षेप को आकार देता है।

****

एमजी/केसी/केके/वाईबी


(Release ID: 2109096) Visitor Counter : 147