श्रम और रोजगार मंत्रालय
डॉ. मनसुख मांडविया फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्वास्थ्य की चुनौतियों और भारतीय जीवन शैली पर एक सेमिनार में शामिल हुए
डिजिटल मैमोग्राफी, डिजिटल रेडियोग्राफी फ्लोरोस्कोपी सिस्टम और अगली पीढ़ी के अनुक्रमण अनुप्रयोग सहित उन्नत चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण किया
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा का अनावरण किया
Posted On:
06 MAR 2025 12:30PM by PIB Delhi
केन्द्रीय श्रम और रोजगार तथा युवा कार्य और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज हरियाणा के फरीदाबाद में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, फरीदाबाद के सहयोग से आरोग्य भारती के "स्वास्थ्य की चुनौतियों और भारतीय जीवन शैली’" विषय पर एक सेमिनार में शामिल हुए।
डॉ. मांडविया ने स्वस्थ और तंदुरुस्त भारत के निर्माण में निवारक और संवर्धक स्वास्थ्य सेवा के महत्व पर बल दिया। चरक, सुश्रुत और भगवान धन्वंतरि जैसे प्राचीन भारतीय चिकित्सा अग्रदूतों के ज्ञान का हवाला देते हुए उन्होंने भारत की समृद्ध स्वास्थ्य सेवा विरासत के बारे में बताया। उन्होंने निवारक स्वास्थ्य सेवा के प्रमुख घटकों के रूप में ध्यान, योग और उपवास के महत्व पर बल दिया और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए देश भर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने में आरोग्य भारती के प्रयासों की सराहना की।
अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का उद्घाटन
इस दौरान डॉ. मांडविया ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल फरीदाबाद में तीन अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण किया:
डिजिटल मैमोग्राफी सेवाएँ - उन्नत इमेजिंग के लिए डिज़ाइन की गई एक उच्च-रिज़ॉल्यूशन, डिजिटल डिटेक्टर-आधारित मैमोग्राफी मशीन, यह स्तन कैंसर का शुरुआत में ही पता लगाने और मूल्यांकन के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है।
1000 mA डिजिटल रेडियोग्राफी फ्लोरोस्कोपी प्रणाली - उच्च गुणवत्ता वाली एक्स-रे रेडियोग्राफी और फ्लोरोस्कोपिक-निर्देशित हस्तक्षेप के लिए एक आधुनिक नैदानिक प्रणाली, जो बीमित श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए नैदानिक क्षमताओं को बढ़ाती है।
नेक्स्ट-जेनेरेशन सीक्वेंसिंग एप्लीकेशन - एक अत्याधुनिक तकनीक जो ऑन्कोलॉजी अनुसंधान,आरएनए अनुक्रमण और रोगज़नक़ पहचान में सहायता करेगी, जिससे सटीक चिकित्सा का मार्ग प्रशस्त होगा।
इन सुविधाओं के जुड़ने से बीमित श्रमिकों और उनके आश्रितों के लिए निदान और उपचार सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे ईएसआईसी नेटवर्क के भीतर विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच सुनिश्चित होगी।
भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा का अनावरण
भारत की प्राचीन चिकित्सा परंपराओं के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में, डॉ. मांडविया ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा का भी अनावरण किया।
स्वास्थ्य सेवा और उद्योग जगत के नेताओं की भागीदारी
सेमिनार में डॉक्टरों, पैरामेडिक्स, मेडिकल छात्रों, औद्योगिक श्रमिकों और औद्योगिक संघों तथा आरोग्य भारती के पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जो निवारक स्वास्थ्य सेवा और समग्र कल्याण के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
*****
एमजी/आरपी/केसी/एसके
(Release ID: 2108758)
Visitor Counter : 446