श्रम और रोजगार मंत्रालय
डॉ. मनसुख मांडविया सामाजिक न्याय और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के 74वें स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय संवाद का शुभारंभ करेंगे
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के महानिदेशक श्री गिल्बर्ट एफ. हुंगबो मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगे
दो दिवसीय कार्यक्रम में टिकाऊ और समावेशी समाजों के लिए जिम्मेदार व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा
ईएसआईसी भारत में कार्यबल के कल्याण में अपने योगदान का जश्न मनाएगा और अपने मिशन में शीर्ष योगदानकर्ताओं को मान्यता प्रदान करेगा
भारत 24-25 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के लिए वैश्विक गठबंधन के साथ मिलकर पहली बार ‘‘क्षेत्रीय वार्ता’’ का आयोजन करेगा
Posted On:
23 FEB 2025 5:10PM by PIB Delhi
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 24 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में सामाजिक न्याय के लिए वैश्विक गठबंधन तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के 74वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय वार्ता का शुभारंभ करेंगे। इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय वार्ता के उद्घाटन सत्र में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे, सचिव (श्रम एवं रोजगार) सुश्री सुमिता डावरा तथा अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के महानिदेशक श्री गिल्बर्ट एफ. हुंगबो भी उपस्थित रहेंगे।
सामाजिक न्याय के लिए वैश्विक गठबंधन आईएलओ द्वारा सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने की दिशा में नीति और कार्रवाई के लिए वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दिग्गजों को एक साथ लाने के लिए एक ऐतिहासिक पहल है। नवंबर, 2023 में शुरू किए गए इस गठबंधन में बहुत कम समय में 90 सरकारों सहित 336 भागीदार शामिल हो चुके हैं।
आईएलओ के संस्थापक सदस्य और वैश्विक गठबंधन के समन्वय समूह में एक प्रमुख सदस्य के रूप में भारत सामाजिक न्याय के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए सरकारों, व्यवसायों और श्रमिकों के बीच सहयोग की आवश्यकता को पहचानते हुए, भारत ने गठबंधन के एक प्रमुख क्रियाकलाप ‘‘टिकाऊ और समावेशी समाजों के लिए जिम्मेदार व्यावसायिक प्रणाली’’ को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। यह क्रियाकलाप वैश्विक गठबंधन के एक मुख्य विषयगत क्षेत्र अर्थात ‘‘उत्पादक और स्वतंत्र रूप से चुने गए रोजगार और टिकाऊ उद्यमों के लिए पहुंच और क्षमताओं का विस्तार का हिस्सा है।’’
इस संदर्भ में, दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यक्रम का आयोजन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा सामाजिक न्याय के लिए वैश्विक गठबंधन और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के सहयोग से उद्योग परिसंघ (सीआईआई)-भारतीय नियोक्ता संघ (ईएफआई) के सहयोग से किया जा रहा है।
विचार-विमर्श कौशल और रोजगार, सामाजिक सुरक्षा का विस्तार, कार्यस्थल में महिलाओं एवं पुरुषों के संतुलित समावेशन, जिम्मेदार व्यावसायिक प्रणालियों, अच्छे काम के लिए कॉर्पोरेट प्रशासन और सामाजिक न्याय के लिए एआई का उपयोग करने पर केंद्रित होगा।
यह कार्यक्रम कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के 74वें स्थापना दिवस के अवसर पर मनाया जाएगा, जिसमें भारत में सामाजिक सुरक्षा और श्रमिकों के कल्याण में इसके अग्रणी योगदान का जश्न मनाया जाएगा। देश में सबसे व्यापक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में से एक का संचालन करने वाली ईएसआईसी, श्रमिकों और उनके परिवारों को चिकित्सा देखभाल, मातृत्व लाभ और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। स्थापना दिवस समारोह में ईएसआईसी की उपलब्धियों और इसकी सेवाओं और कवरेज को सशक्त करने के लिए भविष्य के रोडमैप पर प्रकाश डाला जाएगा। इस कार्यक्रम में ईएसआईसी के ‘‘सामाजिक सुरक्षा को सामाजिक न्याय में बदलने’’ के मिशन में प्रमुख योगदानकर्ताओं को मान्यता प्रदान की जाएगी, ‘‘ईएसआईसी विशेष सेवा पखवाड़े’’ की शुरुआत की जाएगी और इसकी उपलब्धियों का विवरण देने वाले ईएसआईसी प्रकाशनों का विमोचन किया जाएगा।
उद्घाटन सत्र में ई-श्रम मोबाइल एप्लिकेशन और प्रकाशन जैसी प्रमुख पहलों का अनावरण भी शामिल होगा:-
- डेटा पूलिंग के माध्यम से भारत के सामाजिक संरक्षण परिदृश्य को बदलने पर पोजिशन पेपर
- जनवरी 2025 में भारत द्वारा आयोजित आईएसएसए-ईएसआईसी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी से सीख और विचार
- भारत में जिम्मेदार व्यावसायिक आचरण के सर्वोत्तम तौर-तरीके
- भारत में सामाजिक सुरक्षा पर सार-संग्रह
- श्रम समर्थ: उत्कृष्टता की यात्रा
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारत के प्रमुख भारतीय श्रमिक और नियोक्ता संगठनों द्वारा भागीदार के रूप में वैश्विक गठबंधन में शामिल होने की औपचारिक घोषणा होगी। भारत के सबसे बड़े श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) और भारत के प्रमुख नियोक्ता संगठन (सीआईआई-ईएफआई) द्वारा जिम्मेदार व्यावसायिक आचरण पर एक संयुक्त वक्तव्य भी जारी किए जाने की उम्मीद है, जो समावेशी और सतत विकास के प्रति भारतीय श्रमिक संगठनों और उद्योग के सहयोगात्मक संकल्प को दर्शाता है।
इस महत्वपूर्ण गठबंधन कार्यक्रम के माध्यम से, भारत का लक्ष्य सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में वैश्विक प्रगति की अगुआई करने और सार्थक कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए वैश्विक भागीदारी का लाभ उठाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है। इस कार्यक्रम के परिणामों से सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा और जिम्मेदार व्यावसायिक इको-सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए भविष्य की रणनीतियों को सूचित करने की उम्मीद है, जो सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा और डिसेंट वर्क एजेंडा के व्यापक उद्देश्यों में योगदान देगा।
क्षेत्रीय वार्ता के उद्घाटन सत्र में गठबंधन के साझेदारों, सरकारों, भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों, नियोक्ता और श्रमिक संगठनों, शिक्षाविदों और उद्यमों के प्रतिनिधियों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के विशेषज्ञों और ईएसआईसी के सदस्यों एवं अधिकारियों सहित 500 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एसकेएस/वीके
(Release ID: 2105671)
Visitor Counter : 57