राष्ट्रपति सचिवालय
22 फरवरी से नए प्रारूप में होगा गार्ड ऑफ चेंज समारोह
प्रविष्टि तिथि:
08 FEB 2025 12:27PM by PIB Delhi
बैठने की क्षमता में वृद्धि के साथ 22 फरवरी 2025 से गार्ड ऑफ चेंज समारोह नए प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 16 फरवरी, 2025 को उद्घाटन शो की साक्षी बनेंगी।
गार्ड ऑफ चेंज समारोह के नए प्रारूप में, लोग राष्ट्रपति भवन की पृष्ठभूमि में एक गतिशील दृश्य और संगीत प्रदर्शन देख सकते हैं। समारोह में राष्ट्रपति के अंगरक्षक दल के सैनिक और घोड़े तथा सेरेमोनियल गार्ड बटालियन के सैनिक औपचारिक सैन्य अभ्यास का प्रदर्शन करेंगे इसमें सेरेमोनियल मिलिट्री ब्रास बैंड भी शामिल होगा।
***
एमजी/केसी/एके/एनके
(रिलीज़ आईडी: 2100993)
आगंतुक पटल : 631