गृह मंत्रालय
भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़
Posted On:
04 FEB 2025 2:46PM by PIB Delhi
भारत-बांग्लादेश सीमा की कुल लंबाई 4096.7 किलोमीटर है, जिसमें से 3232.218 किलोमीटर को बाड़ से कवर किया गया है।
(ब) और (स): सीमा की सुरक्षा के लिए बाड़ लगाना एक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय है। बाड़ लगाने से सीमा पार आपराधिक गतिविधियों, तस्करी, अपराधियों की आवाजाही और तस्करी की चुनौतियों पर प्रभावी ढंग से काम करके अपराध मुक्त सीमा सुनिश्चित करने में मदद मिलती है। बांग्लादेश सरकार को यह बता दिया गया है कि सीमा पर बाड़ लगाने सहित सुरक्षा उपायों के संबंध में, भारत दोनों सरकारों और सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच सभी प्रोटोकॉल और समझौतों का पालन करता है। भारत सरकार की यह अपेक्षा कि बांग्लादेश की ओर से पहले की सभी सहमतियों को लागू किया जाएगा और सीमा पार अपराधों से निपटने के लिए एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा, बांग्लादेश सरकार को भी बता दिया गया है।
(द): भारत-बांग्लादेश सीमा की 864.482 किलोमीटर की लंबाई में बाड़ लगाना अभी बाकी है जिसमें 174.514 किलोमीटर की गैर-व्यवहार्य दूरी शामिल है। बाड़ लगाने की परियोजनाओं के संभावित हिस्सों को पूरा करने में आने वाली चुनौतियां भूमि अधिग्रहण, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की आपत्तियों, कार्य हेतु सीमित मौसम और भूस्खलन/ दलदल भूमि से संबंधित हैं।
यह बात गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एमएम
(Release ID: 2099811)
Visitor Counter : 133