स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
आयुष्मान वय वंदना योजना पर अपडेट
हेमोडायलिसिस/पेरिटोनियल डायलिसिस, एक्यूट इस्केमिक स्ट्रोक, बढ़ा हुआ उच्च रक्तचाप, टोटल हिप रिप्लेसमेंट, टोटल नी रिप्लेसमेंट, परक्यूटेनियस ट्रांसल्यूमिनल कोरोनरी एंजियोप्लास्टी (पीटीसीए), डायग्नोस्टिक एंजियोग्राम सहित, सिंगल चेंबर परमानेंट पेसमेकर इम्प्लांटेशन, डबल चेंबर परमानेंट पेसमेकर इम्प्लांटेशन जैसी विभिन्न उपचार सेवाएं पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध हैं।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लाभार्थी 13,352 निजी अस्पतालों सहित 30,072 से अधिक अस्पतालों में योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं
Posted On:
04 FEB 2025 2:54PM by PIB Delhi
भारत सरकार ने 29.10.2024 को आदिवासी समुदायों सहित 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बावजूद सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) का विस्तार किया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने स्वास्थ्य लाभ सेवाओं से संबंधित, स्वास्थ्य लाभ पैकेज (एचबीपी) के नवीनतम राष्ट्रीय मास्टर को परिभाषित किया है। इसके अंतर्गत सामान्य चिकित्सा, सामान्य सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी आदि सहित 27 विशेष चिकित्सा क्षेत्रों में 1961 प्रक्रियाओं से संबंधित कैशलेस स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गई है, जिसका लाभ विभिन्न आयु समूह के लोग उठा सकते हैं। इनमें हेमोडायलिसिस / पेरिटोनियल डायलिसिस, एक्यूट इस्केमिक स्ट्रोक, बढ़ा हुआ उच्च रक्तचाप, टोटल हिप रिप्लेसमेंट, टोटल नी (घुटने) रिप्लेसमेंट, पीटीसीए, डायग्नोस्टिक एंजियोग्राम, सिंगल चेंबर परमानेंट पेसमेकर इम्प्लांटेशन, डबल चेंबर परमानेंट पेसमेकर इम्प्लांटेशन आदि उपचार सेवाएं पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, राज्यों को स्थानीय दृष्टि से स्वास्थ्य लाभ पैकेजों को और अधिक अनुकूलित करने की सुविधा प्रदान की गई है।
एबी-पीएमजेएवाई के तहत, आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लाभार्थी 13,352 निजी अस्पतालों सहित 30,072 से अधिक अस्पतालों में योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।
एबी-पीएमजेएवाई के तहत ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के लाभार्थियों के अधिकारों और पात्रता के बारे में जागरूकता फैलाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए व्यापक मीडिया और आउटरीच रणनीति अपनाई गई है। इसमें समाचार पत्रों, सामुदायिक रेडियो, नुक्कड़ नाटकों, डिजिटल डिस्प्ले, रेडियो अभियान, जन संदेश और दूरदर्शन आदि के माध्यम से लाभार्थियों के अनुभवों के प्रसारण सहित पारंपरिक मीडिया प्लेटफार्मों पर विज्ञापन शामिल हैं। इसके अलावा, राज्य स्वास्थ्य एजेंसियों ने स्वास्थ्य सेवा के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं - मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (एडब्ल्यूडब्ल्यू) और ग्राम स्तरीय उद्यमियों के व्यापक नेटवर्क को भी इसमें शामिल किया है, जो जमीनी स्तर पर व्यापक जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, आयुष्मान वय वंदना कार्ड लाभार्थी किसी भी सहायता/जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-110-770 पर मिस कॉल दे सकते हैं या चौबीसों घंटे कार्यरत कॉल सेंटर में 14555 पर कॉल कर सकते हैं।
सरकार ने राज्यों को 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) गतिविधियां शुरू करने के निर्देश भी दिये हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
***
एमजी/केसी/एकेवी/एसके
(Release ID: 2099641)
Visitor Counter : 95